आजकल बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना कोई आम बात नहीं है. पहले तो माता-पिता को बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाने के लिए सौ मेहनत करनी पड़ती है.फिर जब एडमिशन मिल जाता है तो न सिर्फ बच्चों बल्कि पैरेंट्स पर भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. आज-कल स्कूलों में छोटे बच्चों की भी फीस इतनी ज्यादा है कि अच्छे-अच्छे को सुनकर पसीना आ जाएगा. सोशल मीडिया में एकेडिमक ईयर 2024-25 के लिए जूनियर केजी बैच की फीस स्ट्रक्चर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस पोस्ट में साफ नजर आ रहा है कि स्कूल माता-पिता से मोटी रकम वसूल रहे हैं.
पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस
तस्वीर में दिखाए गए डिटेल्स के अनुसार, एडमिशन फीस 55,638 रुपये, कॉशन मनी 30,19 रुपये, एनुअल चार्ज का 28,314 रुपये, डेवलपमेंट फीस 13,948 रुपये, ट्यूशन फीस 23,737 रुपये और पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस 8400 रुपये है.
लोगों ने की कमेंट की बारिश
अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग कई तरह के बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा "नर्सरी है या बीटेक." दूसरे ने कहा "क्या किस्तों में भुगतान नहीं कर सकते?" तीसरे ने लिखा, "मेरी 10वीं कक्षा में फीस प्रति माह 500 थी, मुझे लगता था कि मैं एक महंगे स्कूल में पढ़ रहा हूं." एक अन्य ने लिखा ''मैंने नर्सरी दाखिले के लिए कुल 1,95,000 रुपये का भुगतान किया. परिवहन, भोजन और दान सहित. एक ने कहा, ''कक्षा 10 में मेरी फीस 500 प्रति माह थी, मुझे लगता था कि मैं एक महंगे स्कूल में पढ़ रहा हूं.'' एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि हमे लोग लेना पड़ेगा.
क्या होता है पैरेंट्स ओरिएंटेशन?
पैरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम आम तौर पर हर महीने में एक बार आयोजित किया जाता है ताकि माता-पिता को अपने बच्चे की प्रगति के बारे में जानकारी मिल सके और साथ ही उन्हें स्कूल में अपनाई जाने वाली विभिन्न शिक्षण योजना के बारे में जानकारी मिल सके.