Crow Rescue Trending Video: दूसरों के प्रति दया और प्रेम ही इंसान को इंसान बनाते हैं और ये भावना बच्चों में तो कूट-कूट कर भरी होती है. बच्चे अपने सामने किसी को दर्द से तड़पता नहीं देख पाते हैं और कुछ बच्चे तो दौड़ पड़ते हैं जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने के लिए. ऐसा ही कुछ एक स्कूली बच्चे के साथ भी हुआ जब उसने अपने स्कूल परिसर में एक कौवे को नेट में फंसा हुआ पाया, तब वह लड़का पहुंच गया उस बेजुबान पक्षी की मदद करने के लिए.
सोशल मीडिया पर कौवे के रेस्क्यू का ये वीडियो वायरल हो गया है और लड़के की इस दिल जीत लेने वाली हरकत ने यूजर्स का दिन बना दिया है. ये वीडियो ट्विटर पर सामने आया है जिसमें आप एक स्कूली लड़के को जाल में फंसे एक कौए को बचाते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर सबिता चंदा नाम की एक यूजर ने शेयर किया है, जिसमें दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है कि, ''एक दयालु दिल अनगिनत जिंदगियों को छूता है.''
वीडियो देखें:
वीडियो में आपने स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए एक लड़के को प्ले ग्राउंड में देखा गया, जहां नेट में फंसा हुआ एक कौवा भी नजर आ रहा है. इस लड़के को इस कौवे को बचाते हुए दिखाया गया है. ये छोटा लड़का बहुत ही ध्यान से पक्षी को इस जाल से छुड़ाने की कोशिश करता है ताकि कौवे को और चोट न लगने पाए. कुछ देर बार ये कौवा जाल से अलग हो जाता है और लड़का उस पक्षी को अपने हाथ में बड़े प्यार से थामे रहता है. पक्षी को जाल से छुड़ाने के बाद इस लड़के की खुशी देखते ही बनती है साथ ही साथ वहां मौजूद अन्य स्कूली बच्चे भी खुशी से उछल पड़ते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) है.
ये भी पढ़ें: टीचर ने वीडियो गेम खेलने से रोका तो छात्र ने कर दी महिला टीचर की पिटाई