दयालुता के कार्य हमेशा से लोगों के दिल जीत लेते हैं. वो भी तब जब कोई बच्चा ऐसे काम को अंजाम दे रहा हो, तो आंखों को बड़ा अच्छा लगता है. इन दिनों एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक स्कूली बच्चा बुजुर्ग दंपत्ति को पानी देता दिखाई दे रहा है.
दिल को छू लेने वाली इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. तस्वीर में बच्चा सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग दंपत्ति को अपनी बोतल से उनकी बोतल में पानी भरते दिखाई दे रहा है. ऐसे में यह तस्वीर यह मैसेज दे रहा है कि अगर कम उम्र से ही बच्चों में ऐसी भावना पैदा की जाए, तो यह दुनिया को बदलने की ताकत देती है. आईएएस अधिकारी ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "नफरत सिखाई जाती है, दया स्वाभाविक है."
फोटो को अब तक 23 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं, ट्विटर यूजर्स बच्चे के इस व्यवहार और उसकी दयालुता पर तारीफों के कसीदे पढ़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "नफरत सिखाई जाती है. दयालुता स्वाभाविक है. दृष्टि आपकी प्रेरणा है. आपके मन से शत्रुओं की इच्छा समाप्त हो जाएगी, जब विश्वास किया था कि आप सही हैं. उसके बाद दुश्मन की मर्जी आपके साथ दोस्ती के लिए आएगी."
एक अन्य यूजर ने लिखा है, "दयालुता एक सार्वभौमिक भाषा है, जिसे बच्चों को बहुत कम उम्र से सिखाया जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा है, "मानवता का आदर्श उदाहरण". एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ये संस्कार हैं जो इस बालक को माता-पिता से मिलें हैं."
ये भी पढ़ें-