Watch: स्कूली बच्चों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, वायरल हो रहा शानदार अंदाज में गाता छात्र
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों गाना गा रहे स्कूली छात्रों का वीडियो वायरल हो रहा है. छात्र गाने के अंदाज से सभी को अपना कायल बना रहा है.
Trending News: आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब होते हैं. इसके साथ ही कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलता है, जिसमें बच्चों के अंदर भरा टैलेंट बाहर आता दिखता है. जिसे देख हर कोई उनका फैन हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें कुछ बच्चों के एक ग्रुप को शानदार अंदाज में गाने गाते देखा गया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत रहा यह वीडियो IPS अधिकारी दिपांशू काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. जिसमें कुछ बच्चे स्कूल में साथ बैठकर गाना गाते दिख रहे हैं. इसमें से एक बच्चा स्कूल की बेंच को तबला की तरह बजा रहा है, वहीं अगला हारमोनियम बजाने की एक्टिंग करता दिखा रहा है.
इतनी छोटी उम्र और ऐसी अद्भुत गायन और वादन प्रतिभा. नन्हे बच्चों को यह कला सिखाने वाले गुरु को नमन...
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 24, 2021
(हारमोनियम वाला भी कम नहीं है 😅)
सुप्रभात!#fridaymorning #MusicVideo #musician pic.twitter.com/B2rePCJq5P
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को गुदगुदाने के साथ ही दांतों तले उंगलियां दबाने को भी मजबूर कर रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स गाना गा रहे बच्चे के टैलेंट का कायल होते देखे जा रहे हैं. दिपांशू काबरा ने वीडियो शेयर करने के साथ ही लिखा है. 'इतनी छोटी उम्र और ऐसी अद्भुत गाना और वादन प्रतिभा. नन्हे बच्चों को यह कला सिखाने वाले गुरु को नमन... हारमोनियम वाला भी कम नहीं है '
We also do same thing in school but not good like this.
— Ranjeet Yadav🍥 (@RkRy44) December 24, 2021
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 65 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया तो इसे एक हजार से ज्यादा रिट्वीट किया गया है. यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'हम भी स्कूल में ऐसा ही करते हैं लेकिन इतना अच्छा नहीं है.'
hum bhi school in aisa karte the. mai gaana gaata tha mera dost nikhil desk se drum bajata tha aur ek dost karan rap karta tha. uska naam humne Band Party rakha tha. farewell pe humne with mic and instruments perform kiya tha. Wo akhiri tha 👍
— Kunal srivastava (@kunalsrivastva) December 24, 2021
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बर्फीले पानी में फंसे कुत्ते को पुलिसकर्मियों ने ऐसे बचाया, वीडियो को देख बोले- इसे कहते हैं इंसानियत
वहीं एक अन्य यूजर ने अपने पूराने दिनों को याद करते हुए लिखा 'हम भी स्कूल में ऐसा ही करते थे. मैं गाना गाता था. मेरा दोस्त निखिल डेस्क से ड्रम बजाता था और एक दोस्त करन रैप करता था. उसका नाम हमने बैंड पार्टी रखा था.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है, बस उसे निकालने वाले औगे ले जाने वालों का साथ चाहिए.'
Hmare desh mein talent ki kmi nhi h bs use nikhane wale age le jane walo ka saath chahiye mera bhatija 4 saal ka hone wala h aap usse anginat bhajan sun le pr plateform ki kmi h aur hindi first class h ramayan ka bhi gyan h kafi
— Neena Sharma (@NinaSharmaVats) December 24, 2021