Trending News: आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब होते हैं. इसके साथ ही कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलता है, जिसमें बच्चों के अंदर भरा टैलेंट बाहर आता दिखता है. जिसे देख हर कोई उनका फैन हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें कुछ बच्चों के एक ग्रुप को शानदार अंदाज में गाने गाते देखा गया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत रहा यह वीडियो IPS अधिकारी दिपांशू काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. जिसमें कुछ बच्चे स्कूल में साथ बैठकर गाना गाते दिख रहे हैं. इसमें से एक बच्चा स्कूल की बेंच को तबला की तरह बजा रहा है, वहीं अगला हारमोनियम बजाने की एक्टिंग करता दिखा रहा है.
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को गुदगुदाने के साथ ही दांतों तले उंगलियां दबाने को भी मजबूर कर रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स गाना गा रहे बच्चे के टैलेंट का कायल होते देखे जा रहे हैं. दिपांशू काबरा ने वीडियो शेयर करने के साथ ही लिखा है. 'इतनी छोटी उम्र और ऐसी अद्भुत गाना और वादन प्रतिभा. नन्हे बच्चों को यह कला सिखाने वाले गुरु को नमन... हारमोनियम वाला भी कम नहीं है '
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 65 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया तो इसे एक हजार से ज्यादा रिट्वीट किया गया है. यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'हम भी स्कूल में ऐसा ही करते हैं लेकिन इतना अच्छा नहीं है.'
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बर्फीले पानी में फंसे कुत्ते को पुलिसकर्मियों ने ऐसे बचाया, वीडियो को देख बोले- इसे कहते हैं इंसानियत
वहीं एक अन्य यूजर ने अपने पूराने दिनों को याद करते हुए लिखा 'हम भी स्कूल में ऐसा ही करते थे. मैं गाना गाता था. मेरा दोस्त निखिल डेस्क से ड्रम बजाता था और एक दोस्त करन रैप करता था. उसका नाम हमने बैंड पार्टी रखा था.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है, बस उसे निकालने वाले औगे ले जाने वालों का साथ चाहिए.'