अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. तो वहीं 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है, जिसे लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. देश के तमाम जगहों पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में एक अलग ही प्रकार का उत्साह देखने को मिल रहा है. फिर चाहे वो किसी भी वर्ग के लोग हों, बूढ़े, जवान और बच्चों की जुबान पर एक ही नाम सुनाई दे रहा है और वो है भगवान राम. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ स्कूली बच्चे भगवान राम के गाने पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में है क्या?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बच्चे अपने स्कूल ग्राउंड में भगवान 'राम' पर बना गाना " Keejo Kesari Ke Laal " पर अपने टीचर के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि मानों बच्चों को इस संगीत पर नृत्य सिखाने की जरूरत ही नहीं है. संगीत शुरू होने के साथ ही सभी बच्चे अपने आप ही डांस करने लगते हैं. अगर आप भी ये वीडियो देखेंगे तो खुद को नाचने से नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो पर लोग दे रहे हैं अपनी मज़ेदार प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया X पर Panchjanya नाम के हैंडल पर पोस्ट किया गया है. Panchjanya ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा - बदलते भारत की तस्वीर. जय सिया राम गाने पर नृत्य करते बच्चे.’ वहीं इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा ' जिन जिन को मिर्ची लगी, वो बरनोल लगाओ. ' वहीं दूसरे एक यूजर ने लिखा- 'एक जमाना था जब राम का नाम लेना बुज़ुर्गो का काम होता था. वो वाले जवान अब बुड्ढे हो गए हैं और बच्चे भी राम का नाम ले रहे हैं ' वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया ‘बच्चे मन के सच्चे. जय श्री राम.’
ये भी पढ़ें-
Viral: अंतिम पलों में भी अस्पताल में बच्चों की कॉपी चेक करता रहा टीचर, बेटी ने शेयर की आखिरी तस्वीर