Trending: टीचर और स्टूडेंट्स का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है. मां बाप के बाद एक टीचर ही एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे आपके कामयाब होने पर सबसे ज्यादा खुशी होती है. आप कामयाब हों इसलिए शिक्षक हर संभव प्रयास करता है. वह अपने स्टूडेंट्स को बिल्कुल पेरेंट्स की तरह ट्रीट करता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि बदले में स्टूडेंट्स अपने टीचर को कुछ नहीं देते. स्टूडेंट्स भी अपने टीचर के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. इसी से मिलता जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें क्लास के स्टूडेंट्स अपनी महिला टीचर को एक ऐसा सरप्राइज देते दिख रहे हैं, जिसे देखकर वो टीचर भावुक होकर रोने लगती है. यह टीचर एक साल पहले अपने बच्चे को खो चुकी है, और स्टूडेंट्स उसी बच्चे की याद में कुछ ऐसा करते हैं कि आप भी वीडियो देखकर भावुक हो जाएंगे.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है,जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक टीचर को स्कूली बच्चे सरप्राइज दे रहे हैं.यह महिला टीचर एक साल पहले अपने बच्चे विल्सन को खो चुकी है. जैसे ही टीचर क्लास रूम में आती है, वह देखती है कि कैसे स्टूडेंट्स ने चमकदार छड़ीयों से उनके बच्चे का नाम लिखा हुआ है और वो उस बच्चे के लिए स्टैंड बाय मी गाना गा रहे हैं. यह सब देखकर टीचर भावुक हो जाती है और रोने लगती है.इसके बाद बच्चे उन्हें काफी सारे पोस्टर्स भी देते हैं. जिसे टीचर बड़े प्यार से कबूल करती है. वीडियो बड़ा ही भावुक कर देने वाला है और हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है.


देखें वीडियो






लोगों की प्रतिक्रियाएं देखें


वीडियो को 𝗠𝗮𝗷𝗶𝗰𝗮𝗹𝗹𝘆 𝗡𝗲𝘄𝘀 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अभी तक 1 लाख 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं साढ़े 6 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. लोग इस वीडियो पर अलग अलग तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....दुखद दुखद स्थिति लेकिन ये बच्चे अविश्वसनीय रूप से अद्भुत हैं। महिमा के हृदय. भगवान का शुक्र है. एक और यूजर ने लिखा...और फिर, बच्चे भी बहुत अद्भुत हो सकते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह है असली नई पीढ़ी,बहुत खूबसूरत. 


यह भी पढ़ें: Video: इस स्कूल में हेलमेट लगाकर पढ़ाई करते हैं बच्चे, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान