School Girl Dance Video: सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो अक्सर ऐसे वीडियो जरूर देखे होंगे जो दिन बना देते हैं. यानी वो वीडियो इतने पसंद आते हैं कि लंबे समय तक उन्हें भूल नहीं पाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे जल्द भूल पाना मुश्किल होगा. वीडियो दरअसल एक स्कूली फंक्शन से जुड़ा है, जिसमें स्टूडेंट परफॉर्म कर रहे हैं. मगर एक छात्रा के डांस परफॉर्म पर मानो आंखें जम जाती हैं. वो इतना जबरदस्त डांस करती है कि टीचर्स तक खुद को सीटी बजाने नहीं रोक पाते हैं.


क्यूट छात्रा ने किया गजब का डांस


सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि स्कूल के मैदान में बड़ी सी स्टेज लगी है. फंक्शन में एक-एक कर स्टूडेंट परफॉर्म कर रहे हैं. मगर जैसे ही करीब पांच साल की स्टूडेंट का नंबर आया तो उसका डांस देखकर कोई भी खुद को ताली बजाने नहीं रोक पाया. कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में जैसे ही 'COCO COLA' गाना बजा छात्रा के पैर थिरकने लगे. उसने अपने पहले ही स्टेप सबको चौंका दिया. 


सामने सैकड़ों छात्रों की भीड़ उसके एक-एक डांस स्टेप पर रिएक्शन देती है. कोई ताली बजाता है तो कोई सीटी मारता है. दर्जनों छात्र अपनी जगह से उठकर डांस तक करने लगे. इस बीच कुछ टीचर्स डांस से इतने खुश हुए की सीटी तक बजा डाली. वीडियो के आखिर में उसका डांस स्टेप सबसे ज्यादा जबरदस्त लगता है.


देखिए छात्रा का डांस



मालूम हो कि डांस का ये मजेदार वीडियो पिछले कुछ समय से अलग-अलग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसे इंस्टाग्राम पर vishnurawal_media नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. छात्रा के गजब डांस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'बच्ची का प्यारा सा डांस देखने लायक है.' ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, 'आज दिन बना दिया. वाह! कितना मजेदार डांस है.'