Viral Video: एग्जाम खत्म होते ही खुशी से झूमी बच्ची, डांस करते हुए यूं मारी घर में एंट्री
Video: वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि घर में पहले से ही गाना बज रहा था. इस गाने की धुन सुनते ही बच्ची अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाती है
![Viral Video: एग्जाम खत्म होते ही खुशी से झूमी बच्ची, डांस करते हुए यूं मारी घर में एंट्री school girl dance video viral on social media Internet users reacted Viral Video: एग्जाम खत्म होते ही खुशी से झूमी बच्ची, डांस करते हुए यूं मारी घर में एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/7de54741878d7bf0e4388ddf69d4a39a1710494753180941_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dance Video: हर साल फरवरी और मार्च का महीना स्टूडेंट्स के लिए काफी चुनौती भरा होता है. क्योंकि इन दो महीनों में बच्चों की पुरे साल की पढाई को पेपर के जरिए आकलन किया जाता है. साथ ही इससे ये मालूम भी पड़ जाता है की साल भर किस स्टूडेंट ने कितनी पढाई की है. इसलिए भी ये पेपर जरूरी हो जाता है. इन दिनों बच्चों का खेलना-कूदना सब बंद हो जाता है और चेहरे पर सिर्फ परीक्षा को लेकर टेंशन रहती है. हालांकि परीक्षा खत्म होने के बाद उनके चेहरों पर अलग सी ही खुशी देखने को मिलती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे परीक्षा खत्म होने के बाद एक छोटी बच्ची अपनी खुशी को जाहिर करती नजर आ रही है.
खुशी के मारे नाचती बच्ची
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में देख सकते हैं एक बच्ची लास्ट पेपर देकर घर पहुंचती है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि घर में पहले से ही गाना बज रहा था. इस गाने की धुन सुनते ही बच्ची अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाती है और डांस करने लगती है. इस दौरान बच्ची के चेहरे पर जो खुशी देखने को मिलती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
एग्जाम हमारे भी खत्म होते थे लेकिन ऐसी खुशी कभी नहीं मनाई। यह सौभाग्यशाली पीढ़ी है। यह सुगंध है। बिटिया है हमारे मित्र @ssarveshsharma की। आगे से इस नृत्य को "परीक्षा समाप्ति नृत्य" के नाम से जाना जाएगा। pic.twitter.com/aaYNMT83eU
— Arvind Chotia (@arvindchotia) March 14, 2024
वीडियो देख लोगों ने कहा-
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @arvindchotia नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा-एग्जाम हमारे भी खत्म होते थे लेकिन ऐसी खुशी कभी नहीं मनाई. यह सौभाग्यशाली पीढ़ी है. यह सुगंध है. बिटिया है हमारे मित्र @ssarveshsharma की. आगे से इस नृत्य को "परीक्षा समाप्ति नृत्य" के नाम से जाना जाएगा. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-वह सर. एक ने लिखा-बच्चे दिल के सच्चे. एक ने लिखा-बहुत शानदार वीडियो. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों व्यूज और सैकड़ों लाइक मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में बैठकर गाना गाती लड़कियों का Video Viral, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'दूसरों को परेशान...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)