Trending Kerala Girls Dance Video: सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों की संख्या में डांस वीडियो अपलोड किए जाते हैं जिनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो केरल की लड़कियों का वायरल हुआ है जो अनोखे अंदाज में डांस का भरपूर आनंद ले रही है.


दो साल बाद केरल के लोगों ने 10-दिवसीय भव्य ओणम उत्सव का आनंद लिया. कोविड की वजह से ये उत्सव धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा था. 8 सितंबर को खत्म हुआ ये उत्सव अपने पीछे ढे़र सारी यादें और इन यादों के अनेकों सुंदर वीडियो छोड़ गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ओणम की बधाई संदेशों और जश्न के वीडियो से भरे पड़े हैं. ऐसा ही एक वीडियो, उत्सव मनाती लड़कियों का भी वायरल हुआ है जिसमें इन्हें दिल खोलकर नृत्य करते देखा जा सकता है.


वीडियो देखें:






छात्राओं ने किया जमकर डांस


वायरल हो रहा ये वीडियो मलप्पुरम जिले के गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल का है. वीडियो में छात्राओं को पारंपरिक कसावु साड़ी पहने देखा जा सकता है. कुछ लड़कियों की एक टीम मंच पर फिल्म 'अंबिली' के 'नजान जैक्सन अल्लादा' गाने पर थिरकती हुई नजर आती हैं जबकि मंच के नीचे मौजूद लड़कियां भी उनके साथ ताल से ताल मिलाती नजर आती है. जैसे ही उत्सव में बज रहा गाना फिल्म 'थल्लुमाला' के गाने "थल्लुमाला पट्टू" में बदल जाता है वैसे ही ये लड़कियां और भी अधिक जोश के साथ नाचने लगती हैं. इन लड़कियों को नाचता देख किसी के भी पैर खुद ब खुद थिरकने लगे सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


बीच सड़क पर लड़की ने जोकर के साथ किया जबरदस्त डांस, Video देख थिरकने लगेंगे आप


काला चश्मा डांस ट्रेंड पर Kili Paul ने लगाया कॉमेडी का तड़का, Video देखिए