Trending Video: सोशल मीडिया पर आपको कई तरह की वीडियो देखने को मिल जाएंगी, इन दिनों कई सारी ऐसी वीडियो भी वायरल है जिनमें आपको छोटी उम्र के बच्चे आपस में भिड़ते दिख जाएंगे. लेकिन आज हम आपको जिस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें थोड़ा सा ट्विस्ट है. दरअसल, आपने स्कूली छात्रों को तो लड़ते कई बार देखा होगा, आज स्कूली छात्राओं को लड़ते हुए भी देख लीजिए, और लड़ाई भी ऐसी वैसी नहीं, आप वीडियो तो देखिए, आप खुद हैरान रह जाएंगे.


बाल पकड़ कर बरसाए जोरदार चांटे


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो स्कूली लड़कियां आपस में कुश्तम पछाड़ा करती दिखाई दे रही हैं. किसी बात को लेकर हुई बहस एक दूसरे पर मुक्के और चांटे बरसाने तक आ पहुंची. वीडियो में छात्राएं बुरी तरह से एक दूसरे को कूटती दिखाई दे रही है, कोई बाल नोच रही है तो कोई गिरेबान पकड़ कर मुंह पर चांटे बरसाती दिख रही है. ऐसे में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


देखें वीडियो






लड़की ने बात करते हुए अचानक मार दिया थप्पड़


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ने सामने वाली छात्रा का बैग पकड़ा हुआ है और वह जबरन उसमें कुछ चेक कर रही है, ऐसे में पास में खड़ा शख्स उनसे सवाल करता है कि आपस में लड़ क्यों रही हो, लड़की जैसे ही जवाब देने लगती है, बैग चेक कर रही लड़की सामने से उसे थप्पड़ जड़ देती है, इसके बाद शुरू होता है खेला, लड़की का थप्पड़ मारना होता है और सामने वाली छात्रा भी गिरेबान पकड़कर उसके मुंह पर जोरदार तमाचा रसीद कर देती है. इसके बाद बालों को नोचने का खेल शुरू होता है, दोनों लड़कियां एक दूसरे के बालों को ऐसे नोचती हैं मानों सालों बाद मिले जानी दुश्मन हों.


बीच बचाव करने पर खत्म हुई लड़ाई


भला हो बीच में आई एक तीसरी लड़की का जिसने वक्त रहते यह लड़ाई छुड़वा दी, वरना स्कूली छात्राओं ने सड़क को जंग का मैदान बना दिया था. चांटे, लात, घूसे बाल नोचना, मानों सालों से एक दूसरे को कूटने की प्रैक्टिस करके आई हो. हालांकि समझदारी दिखाते हुए एक तीसरी लड़की में हस्तक्षेप किया और इस जंग पर ठंडे पानी के छींटे देने का काम किया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है जिस पर यूजर्स भी मजे ले रहे हैं.


म्हारी छोरियां छोरों से कम है के?


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो  को Ghar ke kalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कमेंट करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या हो गया भाई, बॉयफ्रेंड की लड़ाई है क्या. एक और यूजर ने लिखा...बीच सड़क इस तरह से लड़ना ठीक नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...म्हारी छोरियां छोरों से कम है के.


यह भी पढ़ें; देवता बनकर आई ट्रैफिक पुलिस! सुसाइड कर रही महिला को मौत के मुंह से निकाला, वीडियो वायरल