Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हंसी रोकना तक मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है. वीडियो एक बच्चे से जुड़ा है जो क्लास में छात्रों को पहाड़े सिखा रहा है. मगर उसके पहाड़े सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे. ये वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
छात्रों को पहाड़े सिखाने लगा बच्चा
कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में ओपन क्लास चल रही है. यानी छात्र खुले स्थान पर बैठे हैं. छात्रों के सामने टीचर की जगह एक छोटा बच्चा खड़ा है जो पहाड़े सिखा रहा है. बच्चा शुरुआत तीन का पहाड़ा सुनाने से करता है. बच्चा कहता है 'तीन एकम तीन'. जवाब में छात्र भी यही दोहराते हैं. मगर बच्चा इसके बाद जैसे ही तीन दूनी कहता है सुनकर बुरी तरह हंस पड़ेंगे. बच्चे ने कहा, 'तीन दूनी बारह...' जवाब में छात्र भी तीन दूनी बारह कहते हैं.
मजेदार है कि पहाड़े गलत बोलने के बावजूद बच्चे का कॉन्फिडेंस जरा भी कम नहीं होता है. मानो वो बिल्कुल ठीक-ठीक पहाड़े सिखा रहा है. देख सकते हैं कि बच्चे ने तब गजब ढहा दिया जब उसने तीन के पहाड़े में पांच का पहाड़ा घुसा दिया. वो तीन के पहाड़े में कहता है कि पांच चौके पैंतीस. छात्र भी उसकी कही बात को दोहराते हैं. बच्चे ने अबकी बार तीन के पहाड़े में चार का पहाड़ा घुसा दिया. अबकी बार उसने कहा, 'चार चौके अस्सी.'
देखिए मजेदार वीडियो
कुछ सेकंड के इस मजेदार वीडियो को देखकर कोई भी कहेगा, 'वाह! गजब ढहा दिया.' वीडियो इंस्टाग्राम पर ashiq.billota नाम के हैंडल से साझा किया गया है. इसपर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं.