Emotional Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को इमोशनल कर देते हैं. कहा जाता है कि मजबूरी में इंसान कुछ भी कर गुजरता है. हाल ही में इंटरनेट पर वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इसी वीडियो में एक बच्चा स्कूल जाने से पहले चावल में नमक और पानी मिलाकर खाता हुआ दिख रहा है. यह वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. वीडियो वायरल होने पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. यह वीडियो लोगों को इमोशनल कर रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा स्कूल जाने के लिए तैयार है. वह किचन में जाता है बर्तन में थोड़ा सा चावल हाथ से निकालता है. इसके बाद वह थोड़ा सा नमक लेता है और थोड़ा सा पानी मिलाता है. फिर खाने लगता है. 30 सेकेंड का यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को एक्स पर @price_trader_ नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "हर किसी की जिंदगी एक जैसी नहीं होती.. खाने का सम्मान करें." इस वीडियो अब तक करीब 1 मिलियन लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट किया, 'हमारे घर में कोई अन्न का एक दाना वेस्ट नहीं कर सकता.' एक और यूजर ने लिखा, 'नेता आते जाते रहेंगे, लेकिन गरीब भूखे रहेंगे.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद इमोशनल वीडियो.' वीडियो पर कई और यूजर्स ने इमोशनल रिएक्शन दिया है.
ये भी पढ़ें-
Video: एक प्यार ऐसा भी! शवारमा-बर्गर खिलाकर जीता दिल, लड़की ने 20 साल बड़े भाई से रचा ली शादी