Students Crossing River Video: अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसने सिस्टम पर कई तरह के सवाल खड़े किए थे. वीडियो में लोगों ने देखा था कि कैसे स्कूल के छात्र नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं. वहीं अब महाराष्ट्र से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है.
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे स्कूल के बच्चे तेज बहाव नदी को पार करने को मजबूर हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आपको सरकारी सिस्टम को कोसने को मन जरूर करेगा.
नासिक का है वीडियो
आपके मन में ये सवाल भी आ रहा होगा कि ये वीडियो कहां का है. चलिए आपको इस बारे में भी विस्तार से जानकारी दे देते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये वीडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) का है. नासिक में पेठ तालुका में पुल नहीं है और रोजाना इन बच्चों को नदी पार करके स्कूल जाना होता है.
स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
आपको बता दें कि स्थानीय लोग भी इन बच्चों की नदी पार करवाने में मदद करते हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि नदी काफी गहरी है, लेकिन बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है इसलिए हम उन्हें या तो कंधों पर या बड़े बर्तनों में ले जाते हैं. हम एक पुल बनाने के लिए प्रशासन से अनुरोध करते हैं.
ये भी पढ़ें- Trending News: भारत के 10 और वेटलैंड्स को मिला Ramsar Sites का दर्जा, जानिए इसका महत्व
ये भी पढ़ें- German Shepherd कुत्ते को पसंद है हॉकी! फुर्ती और तेजी से बचाया गोल