छोटे बच्चों ने क्लास में बनाई चटपटी भेलपुरी, Video देखकर लोगों के मुंह में आया पानी
Viral Video: वीडियो में कक्षा 2 के छात्र छात्राओं को स्कूल में भेलपुरी बनाते देखा जा सकता है, जो बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. इस वायरल वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
![छोटे बच्चों ने क्लास में बनाई चटपटी भेलपुरी, Video देखकर लोगों के मुंह में आया पानी School students make Bhelpuri in the class tasty recipe activity winning users viral video on social media छोटे बच्चों ने क्लास में बनाई चटपटी भेलपुरी, Video देखकर लोगों के मुंह में आया पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/722613cbb3f14ac8bbb392e8e362bc061664367411013452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending School Students Activity Video: स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को नया सिखाने के लिए टीचर्स को कुछ इनोवेटिव एक्टिविटीज करवाते अक्सर देखा गया है. कभी-कभी कुछ वीडियो इतने दिलचस्प होते हैं, जो तेज़ी से वायरल भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो छोटे उस्तादों का सामने आया है, जो अपनी क्लास में एक साथ मिलकर भेलपुरी बना रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में क्लास के सभी छात्र-छात्राओं को लाइन लगाकर, एक-एक करके एक बड़े कंटेनर में भेलपुरी की सामग्री डालते हुए देखा जा सकता है. एक छात्र ने कंटेनर में लाई डाली, जबकि अन्य ने एक-एक करके टमाटर, प्याज, भुना चना, धनिया, मसाला और अन्य कई चीजे डाली. बाद में एक बच्चे ने एक नींबू निचोड़ा और वीडियो के लास्ट में एक छोटे लड़के को भेलपुरी के कंटेनर में थोड़ा नमक डालते देखा जा सकता है. वीडियो की एक और खास बात ये है कि हर स्टूडेंट अपनी कंटेनर में डाली गई सामग्री का इंग्लिश नाम लेकर बताता है कि वो क्या डाल रहा है. ये सभी स्टूडेंट्स मुंबई के एक स्कूल के हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल हुआ भेलपुरी का ये वीडियो
वीडियो देखकर आ गया न आपके भी मुंह में पानी. वीडियो को इस्टाग्राम पर शेयर किया है और पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक ये सभी स्टूडेंट्स मुंबई के लालजी त्रिकमजी एमपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल के हैं. यूजर्स को इनकी बनाई भेलपुरी काफी स्वादिष्ट लग रही और वो इसे देखकर खाने की इच्छा भी जता रहे हैं. यूजर्स ने वीडियो का भरपूर आनंद लिया और दिल वाले इमोजी से कॉमेंट बॉक्स को भर दिया है.
ये भी पढ़ें:
बर्गर बनाने वाले को यूजर्स ने सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा, Video में देखिए क्या है वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)