सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख रहा है. वीडियो में स्कूल की टीचर को छात्रों के सेलफोन को आग में फेंकते देखा जा रहा है. जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज दिख रहे हैं. दरअसल स्कूल में फोन ले जाने पर रोक लगाए जाने की बात अब काफी पुरानी हो चली है, वहीं कोरोना काल के बाद ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए सभी के पास मोबाइल होना जरूरी भी हो गया है. ऐसे में किसी स्कूल में छात्रों के मोबाइल को इस तरह से जलाने पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़क गए हैं.


दरअसल इंडोनेशिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, वायरल हो रहे वीडियो में स्कूली शिक्षकों को छात्रों से उनके मोबाइल जब्त करने के बाद उसे आग की बैरल में फेंकते हुए देखा जा सकता है. स्मार्टफोन को इस तरह से आग में फेंकना सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है. वीडियो में एक टीचर को स्मार्टफोन को आग के बैरल में फेंकते हुए देखा जा सकता है, वहीं छात्र अपनी टीचर को दूर से ऐसा करते देख सिर्फ चुपचाप खड़े दिखाई दे रहे हैं.






वीडियो में कुछ छात्रों को टीचर के सामने गिड़गिड़ाते और अपने मोबाइल को बख्श देने की अपील करते देखा जा सकता है. लेकिन देखा जा सकता है कि छात्रों की अपील भी व्यर्थ ही जाती है. फिलहाल इंडोनेशियाई वेबसाइट सुरा डॉट कॉम के अनुसार वीडियो कहां या विशेष रूप से कब रिकॉर्ड किया गया. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.


फिलहाल वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़के हुए दिख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 8 लाख 76 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख आग बबूला हुए यूजर्स का कहना है कि जो चीज हमारी नहीं है उसे नष्ट करने का अधिकार हमारे पास नहीं होता है. कुछ का कहना है कि टीचर मोबाइल को जब्त कर सकते थे और कुछ एक हफ्ते बाद छात्रों को फोन वापस कर सकते थे


इसे भी पढ़ेंः
कीव में धमाकों की आवाज सुनने के बाद लाइव टीवी पर रिपोर्टर ने पहनी सुरक्षा जैकेट और हेलमेट, वीडियो हुआ वायरल


 


जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं KL Rahul, वीडियो में देखें कमबैक की तैयारी