Video: फीस नहीं भरने पर स्कूल ने नहीं दी एंट्री, मासूमों का जवाब पिघला देगा दिल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूल का काला चेहरा उजागर होते देखा जा रहा है. वहीं मासूम बच्चों का जवाब हर किसी का दिल जीत रहा है.
School Fees Viral Video: कोरोना काल (Coronavirus) के बाद से कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. जिसके बाद लोगों के पास रोजगार (Job) नहीं होने पर वह बदहाली में जीवन यापन कर रहे हैं. कई मौकों पर देखा गया है कि रोजगार नहीं होने के कारण लोग अपने बच्चों के स्कूल की फीस (School Fees) भी नहीं भर पा रहे हैं. जिसके कारण स्कूलों का काला चेहरा उजागर होते देखा जा रहा है.
वर्तमान समय में स्कूलों में शिक्षा को महत्व देने के बजाए पैसे को महत्व दिया जा रहा है. जिसके कारण कई बार देखा गया है कि फीस समय पर जमा नहीं होने पर बच्चों को क्लास में नहीं बैठने दिया जाता है. जिससे उनकी पढ़ाई में रुकावट पैदा हो जाती है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, इसमें मासूम बच्चों के जवाब ने यूजर्स का दिल पिघला दिया है.
View this post on Instagram
वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रही वीडियो में दो बच्चों को स्कूल ड्रेस में स्कूल के बाहर बैठे देखा जा रहा है. इस पर एक शख्स उनसे सवाल करता है तो वह बताते हैं कि उनके पिता स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाए ऐसे में स्कूल ने उन्हें आने से मना कर दिया है. उन्होंने बताया की पिता की नौकरी चले जाने के कारण वह फीस नहीं जमा कर पाए हैं.
वीडियो देख पिघला दिल
बच्चों से जब घर जाने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि पिता घर पर बिमार हैं, ऐसे में वह उन्हें परेशान नहीं करना चाहते हैं. बच्चों के इस जवाब को सुनकर सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल पिघल गया है. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल ऐसा ही मामला हाल ही में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में देखने को मिला जब एक निजी स्कूल ने फीस जमा नहीं करने पर छात्रों को दिनभर स्कूल में खड़े रहने की सजा सुनाई.
इसे भी पढ़ेंः
बैंक लूटने आए हथियारबंद लुटेरे से भिड़ी महिला बैंक मैनेजर, Video में देखिए क्या हुआ आगे