Viral Video: 'मेहनत का फल मीठा होता है' भारत का यह मुहावरा ब्राजील में रहने वाली एक महिला के परिश्रम और उसके परिणाम की कहानी को साबित करता है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से पसंद किया जा रहा है. जिसमें ब्राजील के एक स्कूल के छात्राओं के एक ग्रुप को अपने कैफेटेरिया में काम करने वाली एक महिला वर्कर को गिफ्ट देते देखा जा सकता है.
खबरों के अनुसार स्कूल के कैफेटेरिया में काम करने वाली महिला काफी मेहनती और दयालु है. जिसका स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों से काफी विनम्र बर्ताव था. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं महिला के लिए गिफ्ट लेकर आती हैं. जिससे वह महिला काफी भावुक हो जाती है और रोने लगती है. वहीं महिला के ऐसा करने पर छात्राएं उसे गले लगाकर शांत कराती हैं.
गुड न्यूज कॉरेस्पोंडेंट की ओर से इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है 'ब्राजील में छात्राओं का एक ग्रुप स्कूल में अपने कैफेटेरिया वर्कर को उसकी दयालुता और कड़ी मेहनत की सराहना में एक गिफ्ट से भरा बास्केट देता है.'
इसे भी पढ़ेंः
Watch: इस युवक ने सोशल मीडिया पर बहाई क्रिएटिविटी की 'नदी', बर्फ के टुकड़े को बना दिया नाव
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दिल को छू लेने वाली क्लिप किसी की भी आंखों में आंसूं और चेहरे पर मुस्कान ला देगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से यूजर्स के बीच पसंद की जा रही है. खबर लिखे जाने तक तकरीबन 17 हजार व्यूज मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और महिला को गिफ्ट देने वाली छात्रों की सराहना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद फंसी मुसीबत में जान
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'आइए दुनिया को दयालुता से बदलें.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'बच्चे हमें आशा देते हैं. वे चीजों को बदल सकते हैं, इसे बेहतर बना सकते हैं.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'प्यारे बच्चे, प्यारी महिला.'
इसे भी पढ़ेंः
Watch: पति ने नकली अंडे की मदद से किया पत्नी पर Prank! इसके बाद आया जबरदस्त 'Twist'