वैज्ञानिकों का दावा- ब्रह्मांड में है पृथ्वी जैसा ग्रह जहां हो सकता है जीवन!
वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि सूरज के पास एक ऐसा ग्रह मौजूद हो सकता है, जहां जीवन संभव हो. रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के नोटिस में प्रकाशित इस बात का दावा किया जा रहा है.
ब्रह्मांड बहुत ही विशाल है, जिसका अंदाजा अबतक कोई नहीं लगा पाया है. इस ब्रह्मांड में पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जहां पर जीवन पाया जाता है. हालांकि वैज्ञानिक इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अन्य और कोई ऐसा ग्रह हो जहां पर जीवन संभव हो. समय-समय पर कई नए खोज किए गए है लेकिन पृथ्वी की तरह ऐसा कोई ग्रह अबतक नहीं मिल पाया है. वहीं हाल ही में एक रिसर्च में वैज्ञानिकों को पृथ्वी की तरह एक ग्रह मिला है, जहां पर जीवन की संभवानाए हैं.
अध्ययन के मुताबिक, वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि डूबते सूरज के पास एक ऐसा ग्रह मौजूद हो सकता है, जहां जीवन संभव हो. रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के नोटिस में प्रकाशित इस बात का दावा किया जा रहा है. ब्रिटिश रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के मुताबिक, इस ग्रह को 'व्हाइट ड्वार्फ' तारे का चक्कर लगाते हुए खोजा गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये ग्रह तारे के 'हैबीटेबल जोन' यानी 'रहने लायक क्षेत्र में' पाए गए हैं.
'हैबीटेबल जोन' एक ऐसा क्षेत्र होता है जो न ज्यादा गर्म होता है और न ज्यादा ठंडा, जीवन जीने के लिए ये अनुकूल होता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि 'व्हाइट ड्वार्फ' के 'हैबीटेबल जोन' पहली बार ऐसा कुछ देखने को मिला है. जहां जीवन की संभावना हो सकती है. स्टडि के मुताबिक, यह ग्रह पृथ्वी से 117 प्रकाश वर्ष दूर है. अबतक रिसर्चस को इसके कोई पुख्ता सूबत नहीं मिल पाए हैं. चंद्रमा के आकार की संरचनाओं की गतिविधियों को देखकर यह अनुमान लगाया गया है कि वहां ग्रह है.
ये भी पढ़ें -
लिप्स को खूबसूरत बनाने के लिए महिला ने करवाई सर्जरी, लेकिन लोगों ने कह दिया बंदरिया
तूतनखामुन के खंजर से जुड़े रहस्य से उठा पर्दा, वैज्ञानिकों ने सुलझाई ये कठिन पहेली