Trending News: वैज्ञानिकों को पहली बार किसी ममी में घाव को पट्टी से बांधने के सबूत मिले है. यह खोज प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों के बारे में और अधिक अंतर्दृष्टि प्रदान कर सकती है. वैज्ञानिकों को घाव पर पट्टी बांधने के निशान मिस्र में मिली एक बच्ची की 2000 साल पुरानी ममी में मिले हैं. यह खोज 30 दिसंबर को इंटरनेशनल जर्नल ऑफ पैलियोपैथोलॉजी, एक पीयर-रिव्यू जर्नल में प्रकाशित हुई थी.


शोधकर्ताओं ने कहा कि उन्हें बच्ची के अवशेषों से पट्टियां मिली हैं. इस लड़की की 2000 साल पहले मृत्यु हो गई थी और इस लड़की की उम्र चार साल से अधिक नहीं है. अध्ययन में कहा गया कि ड्रेसिंग ने एक घाव को लपेट दिया जिसमें संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए.


पहले किसी ममी में नहीं मिले पट्टी के सबूत
इटली के बोलजोना में ममी स्टडीज संस्थान के प्रमुख अल्बर्ड जिंक और अध्ययन में शामिल एक लेखक ने कहा कि इससे हमें पता चलता है कि उन्होंने (प्राचीन मिस्रियों) ने किसी संक्रमण या फोड़े का उस समय में कैसे इलाज किया. इस खोज ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया क्योंकि उन्होंने यह सोचा ही नहीं था कि उन्हें घाव पर पट्टी जैसी कोई निशानी मिलेगी.


जिंक ने कहा, 'यह वाकई में अद्भुत है, क्योंकि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.' माना जाता है कि प्राचीन मिस्रवासियों को चिकित्सा पद्धतियों की एक अच्छी समझ थी. जिंक ने कहा कि उन्हें उन चीजों के बारे में नहीं पता होगा जिन्हें हम अब जानते हैं, जैसे कि हृदय कैसे काम करता है, रोगाणुओं से संक्रमण कैसे होता है, या कैसे कुछ खराब कोशिकाएं कैंसर का कारण बनती हैं, लेकिन उन्हें इस बात की काफी अच्छी समझ की थी कि बीमारी के लक्षणों का इलाज कैसे किया जाता है. 


यह भी पढ़ें: Watch: सिर्फ दो पैर होने के बावजूद बैलेंस बनाकर वॉक करता दिखा डॉगी, वायरल हो रहा वीडियो


प्राचीन चिकित्सा पद्तियों की परत खोल सकती है यह खोज
उन्होंने कहा कि हमें पपीरस जैसे अन्य सबूतों से पता चला है कि उन्हें घावों और चोटों के इलाज का अच्छा अनुभव था. जिंक ने कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा ममी के रूटीन सिटी स्कैन के दौरान घावों पर पट्टी बंधने का पता चला. उन्होंने कहा कि जब वह लड़की मरी तो उसके घाव में पस पड़ गया था. सिटी स्कैन में यह बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि उन्होंने घाव पर कोई जड़ीबूटी या मलहम लगाया हो. जिसके बारे में आगे के विश्लेषण में पता चल सकता है.


यह भी पढ़ें: Watch: पालने में पुलअप्स करने लगा ये दूध पीता बच्चा, बड़े-बड़े फिटनेस एक्सपर्ट्स का छूटा पसीना!