दुनिया में कभी-कभी कुछ अजीब घटनाएं भी घट जाती है. इन घटनाओं को देखने वाला भी हैरान रह जाता है. वहीं इन अजीब घटनाओं के वीडियो भी कई बार सोशल मीडिया पर सामने आ जाते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है, जिसमें एक स्कूटर अपने आप चलने लगता है.


सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटर पार्किंग में खड़ा है. हालांकि अगले ही पल वह स्कूटर अपने आप पीछे की तरफ चलने लगता है. इस दौरान वहां की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है.






इतना ही नहीं, स्कूटर पीछे की ओर चलने के बाद पूरा एक राउंड लगाता है और वापस एक गाड़ी के पास आकर खड़ा हो जाता है. इस घटना को देख लोग हैरान है क्योंकि स्कूटर बिना किसी सपोर्ट के पूरा घूम जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने वाले भी आश्चर्य जता रहे हैं.


इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वहीं 45 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और हजारों लोग अभी तक इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स इस वीडियो को देखकर फनी या हैरानी वाले रिएक्शन भी दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
Viral Video: जानवरों को भी पसंद है टेक्नोलॉजी, मोबाइल पर ऐसे वीडियो देखते रहे मेंढक
Video Viral: सड़क पर हुआ इतना भयानक हादसा, बाल-बाल बची लोगों की जान, उड़ गए ट्रैक्टर के परखच्चे