सड़कों पर आप किस तरह से गाड़ी चलाती हैं केवल यही आपकी सुरक्षा तय नहीं करता, बल्कि सामने वाला किस तरह से आ रहा है इसका भी ख्याल आपको रखना होता है. आप भले ही कितनी सावधानी से गाड़ी चला लें, लेकिन सामने वाला अगर अंधे की तरह आ रहा है तो इसका खामियाजा आपको भी उतना ही भुगतना होगा.
सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारी दुर्घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा में आया वीडियो थोड़ा खास इसलिए है क्योंकि गलती करने वाले स्कूटर सवार को आप कैमरे पर साफ झूठ बोलते हुए देख पाएंगे. वीडियो में एक स्कूटर सवार बाइक सवार से टकरा जाता है, और फिर उसके बाद शुरू होता है कलेश.
रॉन्ग साइड आ रहे स्कूटर सवार ने व्लॉगर को मारी टक्कर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मोटोव्लॉगर अपनी पावर बाइक से चल रहा होता है, लेकिन जैसे ही वो सही लेन में ओवर टेक कर रहा होता है वैसे ही एक स्कूटर सवार अपनी गाड़ी पर सिलेंडर रखे रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आता है और आकर व्लॉगर से टकरा जाता है. गौर करने वाली बात तो ये है कि इस दौरान स्कूटर सवार अपनी गलती मानने के बजाए उल्टा बाइक सवार को ही पुलिस और थाने की धमकी देने लगता है. इस दौरान जब स्कूटर सवार असंतुलित होकर गिरता भी है तो वो आगे जाकर एक और स्कूटी सवार को ठोक देता है. वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे, एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी.
देने लगा पुलिस थाने की धमकी
वीडियो में जैसे ही बाइक और स्कूटर की भिड़ंत होती है, स्कूटर सवार सीधा आकर व्लॉगर से बहस करने लगता है, ये बगैर जाने कि उसका तेज रफ्तार रॉन्ग साइड आना व्लॉगर के कैमरे में कैद हो चुका है. जिसके बाद व्लॉगर स्कूटर सवार को समझाता है कि आप रॉन्ग साइड आए और तेज रफ्तार आए, जिसके बाद स्कूटर सवार अपनी गलती मानने को तैयार नहीं होता. व्लॉगर कहता है कि अगर आप तेज रफ्तार में ना होते तो इस तरह से गिरते नहीं, जिसके बाद स्कूटर वाला बंदा व्लॉगर को थाने चलने के लिए कहकर पुलिस की धमकी देने लगता है. करीब एक मिनट के इस वीडियो में व्लॉगर और स्कूटर सवार की तू तू मैं मैं दिखाई गई है.
यूजर्स ने खींची टांग
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से लेकर अब तक 1 लाख 5 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....स्कूटी चला चलाकर लोगों का दिमाग खराब हो चुका है. एक और यूजर ने लिखा....घर पर सिलेंडर खत्म हो गया है तो घर जा भाई, थाने क्यों जा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....रॉन्ग साइड से आकर भी इतनी अकड़, गजब है भाई.