Scooty Accident Video: सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट से जुड़े तमाम हैरतंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती हैं और ऑनलाइन अपलोड होते ही ये होश उड़ाने वाले वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. हालांकि, सीसीटीवी सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगवाए जाते हैं, ताकि फुटेज की मदद से अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकें, लेकिन कभी-कभी सीसीटीवी पर अजब-गजब घटनाओं की फुटेज भी कैद हो जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो दंतेवाड़ा जिले के बारसूर का सामने आया है, जिसमें पेट्रोल पंप पर एक युवक स्कूटी पर पेट्रोल डलवाकर स्कूटी स्टार्ट करता है. जरा सी गलती से स्कूटी बेकाबू हो जाती है और सामने लगे एटीएम में शीशा तोड़कर घुस जाती है.
वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि एक युवक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाकर जैसे ही अपनी स्कूटी टार्ट करने की कोशिश करता है वो स्टार्ट नहीं होती है. युवक लगातार उसे स्टार्ट करने की कोशिश करता है. तभी अचानक स्कूटी स्टार्ट हो जाती है और सरपट दौड़ती हुई एटीएम में घुस जाती है. शुक्र की बात ये रही कि एटीएम में उस समय कोई भी शख्स मौजूद नहीं था, जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं हुई. वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सारी घटना कैद हो गयी है, जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है.
वीडियो देखिए:
वीडियो हो रहा है वायरल
वायरल वीडियो में आपने देखा कि एक युवक स्कूटी पर लगातार किक मार रहा है ताकि वो स्टार्ट हो जाए, लेकिन स्टार्टिंग की समस्या की वजह से वो आसानी से स्टार्ट नहीं हो रही थी. युवक लगातार दो-तीन किक मरता है और चौथी किक मारते ही स्कूटी स्टार्ट हो जाती है, लेकिन गलती से एक्सीलेटर लिए होने की वजह से स्कूटी फर्राटे से जाकर एटीएम में शीशा तोड़ते हुए घुस जाती है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स ने कमेंट करके इसे उड़ती हुई स्कूटी और कोई भूतिया स्कूटी कहकर खूब मजे लिए हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर हुआ इतना ओवरलोड कि आगे से उठ गया और फिर भी चलता रहा...