Viral Video: जम्मू में तारों के ऊपर लटकी मिली स्कूटी, लोग बोले- 'आसमान से गिरा क्या'
Jammu Viral Video: जम्मू में एक स्कूटी मोटी-मोटी बिजली के तारों के बीच फंसी हुई दिखाई दी, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आने लगे. बताया गया कि तूफान की वजह से स्कूटी तारों के बीच पहुंची.
Scooty Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देखकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो जम्मू से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल, इस वीडियो में एक स्कूटी बिजली के तारों के बीच हवा में अटकी हुई है. यह स्कूटी आखिर इन तारों के बीच कैसे पहुंची इसे लेकर यूजर्स फनी कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि एक स्कूटी मोटी-मोटी बिजली के तारों के बीच फंसी हुई है और नीचे से लोग उसका वीडियो बना रहे हैं.
तारों के बीच फंसी स्कूटी का Viral Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो जम्मू का है. इसे लेकर बताया गया कि तूफान की वजह से यह स्कूटी बिजली की तारों के बीच अटक गई. यह स्कूटी जमीन से 15 फुट ऊपर लटकी रही. बताया गया कि इस तूफान में काफी नुकसान हुआ. यह देखकर वहां पूरे मार्केट के लोग इकट्ठा हो गए. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह स्कूटी तारों के बीच ऐसे फंसी हुई है जैसे किसी ने उसे वहां रखा हो. वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स में इसे लेकर बहस छिड़ गई है कि आखिर यह स्कूटी तारों के बीच कैसे पहुंची. हालांकि कुछ समय बाद क्रेन बुलाकर स्कूटी को नीचे उतारा गया.
This reportedly happened in Jammu today , thanks to a storm . pic.twitter.com/Ax5lxcUfwj
— Sanjay Raina (@sanjayraina) June 18, 2023
यूजर्स कर रहे कमेंट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने लिखा 'आसमान से गिरा क्या'. तारों के बीच अटकी इस स्कूटी की मालकिन ने कहा कि जब वह यह नजारा देखीं तो आश्चर्य में पड़ गई. इस नजारे को देखने के लिए दूर-दूर लोग यहां पहुंचने लगे. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें तूफान की वजह से भारी से भारी सामान आकाश में उड़ते नजर आया है.
ये भी पढ़ें: Stunt Viral Video: चलती मालगाड़ी के छत पर खड़ा होकर किया स्टंट, सलमान खान के अंदाज में बनाया Video