Viral Video: 60 हजार की स्कूटी और 129499 रुपये का हेलमेट, यूजर्स बोले- पक्का फूफाजी का चुराया होगा
अपनी स्कूटी और हेलमेट को लेकर एक शख्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दावा है कि उसकी स्कूटी की कीमत सिर्फ 60 हजार रुपये है, जबकि उसने 1.29 लाख का हेलमेट लगा रखा है.
धनतेरस से लेकर दिवाली तक गाड़ियां खरीदने वालों की लाइनें शोरूम के बाहर लगी रहीं. हर किसी ने जमकर बाइक-स्कूटी खरीदे और उनके साथ हेलमेट भी लिया. अब अपनी स्कूटी और हेलमेट को लेकर एक शख्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि उसकी स्कूटी की कीमत सिर्फ 60 हजार रुपये है, जबकि उसने 1.29 लाख का हेलमेट लगा रखा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स धड़ाधड़ कमेंट्स कर रहे हैं.
पहले तो एकदम सिंपल लगता है वीडियो
सोशल मीडिया पर हीरो प्लेजर स्कूटी का वायरल वीडियो शुरुआत में स्टंट करने वाले लड़कों जैसा लगता है, लेकिन उसमें अचानक ऐसा ट्विस्ट आता है, जो हर किसी के होश उड़ा देता है. दरअसल, स्कूटी चला रहे लड़के ने AGV कंपनी का हेलमेट लगा रखा है.
यह भी पढ़ें: बवाल के बाद हिंदू लड़के को कनाडा पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, हैरान कर देगा जमीन पर पटकने का ये वीडियो
अचानक आए ट्विस्ट ने उड़ाए होश
इसके बाद वीडियो में स्कूटी की ऑन रोड कीमत और हेलमेट के दाम दिखाए जाते हैं, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में बताया जाता है कि हैदराबाद में स्कूटी की ऑन रोड कीमत करीब 60,425 हजार रुपये है, जबकि हेलमेट का दाम 1.29 लाख रुपये से भी ज्यादा है.
View this post on Instagram
हेलमेट में ऐसा क्या है खास?
दरअसल, यह एजीवी कंपनी का पिस्ता जीपी आर प्रोजेक्ट 46 3.0 कार्बन हेलमेट है. ऑनलाइन चेक करने पर इसकी कीमत 129499 रुपये मिलती है. यह देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं. बता दें कि इस वीडियो को 29 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 90 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
यह भी पढ़ें: पहले दोस्त की बीवी को लेकर 'भागा', फिर भेजने लगा गंदे-गंदे फोटो, होश उड़ा देगा यह मामला
यूजर्स के कमेंट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
इस वीडियो पर यूजर्स ऐसे-ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. एक यूजर ने लिखा कि इसका हेलमेट सिर्फ स्कूटी से ही दोगुना महंगा नहीं है. यह हेलमेट इस आदमी से भी ज्यादा महंगा है. दूसरे यूजर ने तो दावा कर दिया कि स्कूटी सवार ने यह हेलमेट पक्का अपने फूफाजी से चुराया होगा. एक अन्य यूजर ने तो हेलमेट को डुप्लीकेट माल करार दे दिया. उसने लिखा कि स्कूटी चलाने वाले की औकात ही नहीं कि वह यह हेलमेट खरीद पाए. उसने दावा किया कि पक्का यह हेलमेट डुप्लीकेट है.
यह भी पढ़ें: इसे देख उर्फी जावेद को भूल जाएंगे आप, बम पटाखों से बनी ड्रेस पर यूजर्स बोले ये, वीडियो वायरल