देर रात सड़क पर चलती महिला को स्कूटी सवार मनचलों ने मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट किया वीडियो
Khatima Viral Video: वायरल वीडियो उत्तराखंड के खटीमा का बताया जा रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन स्कूटी सवार युवक सड़क पर चलती महिला को पीछे से थप्पड़ मार रहे हैं.
Khatima Viral Video: देशभर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के कई मामले रोजाना सामने आते हैं, कई ऐसी घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ मनचले राह चलती लड़कियों को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. वीडियो उत्तराखंड के खटीमा का बताया जा रहा है. इस वीडियो को खुद इन मनचलों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद अब इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.
महिला को पीछे से मारा थप्पड़
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में स्कूटी सवार तीन युवक दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो देर रात का है. देर रात जब दो महिलाएं सड़क पर दिखती हैं तो ये तीनों इन्हें स्कूटी से थप्पड़ मारने का प्लान बनाते हैं. इससे पहले एक युवक कैमरा ऑन करता है और वीडियो शूट करने लगता है. आपस की बातचीत से पता चलता है कि ये महिलाओं पर थप्पड़ मारने जा रहे हैं. इसके बाद ये स्कूटी महिलाओं की तरफ बढ़ाते हैं और फिर एक महिला को चलती स्कूटी से थप्पड़ मार देते हैं.
महिला को थप्पड़ मारने के बाद ये युवक तेजी से स्कूटी को दौड़ा देते हैं. साथ ही ऐसी हरकत करने के बाद ये काफी खुश भी होते हैं, इनमें से एक युवक पीछे से चिल्लाता हुआ भी दिख रहा है.
ये वीडियो #Uttarakhand के खटीमा की है जहां देर रात ये कुछ युवक राह चलती महिला के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे
— preeti Yadav (@cutepreetiji) September 25, 2023
सड़क पर चलना भी मुश्किल कर दिया है
कमीनों की हिम्मत देखिए खुद वीडियो बना सोशल मीडिया पर भी डाल रहे
कभी-कभी लगता है लड़कों को रात में घर से बाहर निकलना बैन कर दिया जाए pic.twitter.com/uKgyY5QubE
लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग जमकर गुस्से में हैं. लोग सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर कर लिख रहे हैं कि इन युवकों की इतनी हिम्मत कैसे हुई? वीडियो के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और पुलिस को भी टैग किया जा रहा है. आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. लोग ये भी सवाल पूछ रहे हैं कि क्या महिलाओं का सड़कों पर चलना भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है.
ये भी पढ़ें: क्या सच में दिमाग से जल जाएगी बत्ती? जानें इंसान का मांइड कितना पैदा कर सकता है बिजली