Watch: कॉमेडियन और अमेरिकी कांग्रेस नेता के बीच हुई हाथापाई, सामने आया वीडियो
Viral Video: टेक्सास के ह्यूस्टन में एक कांग्रेस नेता और कॉमेडियन के बीच टकराव देखने को मिला और बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है.
America Trending: अमेरिका के टेक्सास (Texas) में दक्षिणपंथी कॉमेडियन (Right Wing Comedian) एलेक्स स्टीन (Alex Stein) और कांग्रेसी नेता डैन क्रेंशॉ (Dan Crenshaw) के बीच एक बार फिर टकराव देखने को मिला. 18 जून को ह्यूस्टन (houston) में आयोजित टेक्सास रिपब्लिकन पार्टी (Texas Republican Party convention) के सम्मेलन में एलेक्स स्टीन और कांग्रेसी नेता के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया.
स्टीन ने क्रेंशॉ को ‘वैश्विकवादी RINO’ (केवल नाम में रिपब्लिकन) और ‘आईपैच मैककेन’ कहा, जो मीडिया व्यक्तित्व टकर कार्लसन द्वारा गढ़ा गया एक शब्द है. समाचार रिपोर्टों के अनुसार, स्टीन ने कथित तौर पर क्रेंशॉ और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. वहीं स्टीन ने दावे का खंडन किया और आरोप लगाया कि क्रेंशॉ के कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की.
New footage of @alexstein99 getting assaulted by @DanCrenshawTX staff and security pic.twitter.com/lHpbVgTopJ
— Cassady Campbell (@Ccampbellbased) June 19, 2022
'डैन की पुलिस ने की मारपीट'
स्टीन ने कहा, ‘मैं केवल यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि आज डैन क्रेंशॉ की पुलिस ने मेरे अलावा और किसी पर हमला नहीं किया. वीडियो स्पष्ट रूप से इस तथ्य को साबित करते हैं और खुद को दोषमुक्त करने के लिए और अधिक वीडियो पोस्ट किए जाएंगे.
क्रेंशॉ ने ट्वीट कर दिया जवाब
क्रेंशॉ ने ट्विटर पर इस घटना का जवाब देते हुए कहा, ‘ऐसा तब होता है जब @alexstein99 जैसे गुस्से वाले छोटे लड़के बड़े नहीं होते और उन्हें गर्लफ्रेंड नहीं मिलती...’ बता दें कि इस घटना का पूरा वीडियो स्टीन के सहयोगी कैसाडी कैंपबेल ने शूट किया है.
ये भी पढे़ं- Watch: नेत्रहीन लड़के ने सिर्फ आवाज़ की मदद से नेट में डाली बास्केटबॉल, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- Watch: बास्केटबॉल मैच के दौरान रेफरी को आया हार्ट अटैक, खिलाड़ी ने CPR देकर बचाई जान