Trending News: आजकल के खान पान से स्वास्थ्य पर लोगों के गहरा असर पड़ रहा है. जहां जवान लोग हार्ट अटैक से दुनिया से रुखसत हो रहे हैं, तो वहीं महिलाओं को डिलीवरी में जान जाने का खतरा भी बढ़ रहा है. लोग जहां जवानी में बच्चे पैदा करने से पहले कई डॉक्टर्स से स्वास्थ्य संबंधी सलाह लेते हैं तो वहीं दुनिया में कोई ऐसा भी है जो हड्डियां जवाब दे दें उस उम्र में बच्चे पैदा कर रहा है. जी हां, हाल ही में 74 साल की उम्र में बच्चे पैदा करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. 74 साल की उम्र में बच्चे पैदा करना फिर उन्हें जन्म देना किसी को भी अजीब लग सकता है. लेकिन ये कहानी सच है जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
किसने दिया 74 साल की उम्र में बच्चा?
अमेरिकी वन्यजीव अधिकारियों ने बताया कि विश्व की सबसे वृद्ध ज्ञात जंगली चिड़िया ने लगभग 74 साल की उम्र में अंडा दिया है, जो चार वर्षों में उसका पहला अंडा है. अमेरिकी मत्स्य एवं वन्यजीव सेवा के प्रशांत क्षेत्र ने इस सप्ताह फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि विजडम नामक लंबे पंखों वाला समुद्री पक्षी, जो एक लेसन अल्बाट्रॉस है, हवाई द्वीपसमूह के उत्तर-पश्चिमी छोर पर स्थित मिडवे एटोल राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्य में वापस लौटा है और उसने जो अंडा दिया है, उसके बारे में विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह उसका 60वां अंडा हो सकता है.
हर साल एक अंडा देता है ये समुद्री पक्षी!
विजडम और उसकी साथी, अकेकामाई, 2006 से ही अंडे देने और सेने के लिए प्रशांत महासागर के एटोल पर लौटी थीं. लेसन अल्बाट्रॉस जीवन भर संभोग करते हैं और हर साल एक अंडा देते हैं. लेकिन अकेकामाई को कई सालों से नहीं देखा गया है और अधिकारियों ने बताया कि पिछले हफ्ते वापस लौटने पर विजडम ने दूसरे नर के साथ बातचीत शुरू कर दी. मिडवे एटोल नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज के पर्यवेक्षक वन्यजीव जीवविज्ञानी जोनाथन प्लिसनर ने एक बयान में कहा, "हमें उम्मीद है कि अंडे से बच्चे निकलेंगे." हर साल, लाखों समुद्री पक्षी घोंसले बनाने और अपने बच्चों को पालने के लिए रिफ्यूज में लौटते हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद अपने रिएक्शन देने शुरू किए जिसमें यूजर्स ने इसे इंसान से ज्यादा शक्तिशाली बताया. एक यूजर ने लिखा...यह पक्षी इंसानों से ज्यादा शक्तिशाली दिख रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...74 साल की उम्र में अंडा देना, किसी इंसान के बस की तो बात नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये उन पक्षियों में से एक है जो लंबा जीते हैं, अभी तो इसकी जवानी है.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग