Ship Hits Iceberg Video: 25 जून को नॉर्वे (Norway) का एक समुद्री जहाज अलास्का (Alaska) के हबर्ड ग्लेशियर (Hubbard Glacier) में एक आइसबर्ग (Iceberg) यानी हिमशैल ये टकरा गया. इसके बाद जहाज को अपनी बची हुई यात्रा को रद्द करना पड़ा. दुर्घटना के दिन सुबह 10 बजे से कुछ समय पहले जहाज पर सवार यात्रियों में से एक ने इसका वीडियो भी बनाया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे विशालकाय जहाज समुद्र में आइसबर्ग से टकराता है.
आइसबर्ग को देख कैसा महसूस हुआ?
बेंजामिल टैलबोट ने मीडिया को बताया कि, 'मेरे भाई ने उस ग्लेशियर को देखा जिसे हम हिट करने वाले थे. इस झटका ने सब कुछ हिला कर रख दिया. ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने जोर से कंधे पर धक्का मारा है. सुनने में ऐसा था जब आप जोर से किसी दरवाजे को बंद करते हो.'
टाइटैनिक 2.0 का लाइव वीडियो
वीडियो में, टैलबोट को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है "ओह माय गॉड, इट्स टाइटैनिक 2.0!" लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि वह घबरा नहीं रहे, बल्कि हिमशैल के आकार को देखकर हैरान हैं. बाद में उन्होंने क्रूज स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया, जिसे उन्होंने पूरे अनुभव के दौरान पेशेवर और आरामदायक बताया.
अब होगी जहाज की मरम्मत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्वे का ये जहाज आगे के मूल्यांकन के लिए जूनो के लिए रवाना हुआ, जहां इसे यूनाइटेड स्टेट्स कोस्ट गार्ड द्वारा कम गति पर सिएटल लौटने की मंजूरी दी गई. शिप 26 जून को सिएटल में सुरक्षित रूप से डॉक की गई और मरम्मत पूरी होने तक वो वहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें- Watch: समुद्र में गिरे मोबाइल फोन को बेलुगा व्हेल ने ढूंढ निकाला, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- Vertigo Video ने घुमाया कुत्ते का दिमाग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन