आज के इस दौर में प्रकृति के साथ जितना खिलवाड़ किया जा रहा है, उतना पहले कभी नहीं किया गया. यही वजह है कि जब प्रकृति क्रोध में आती है, तो सबकुछ तहस-नहस करके रख देती है. आपने इसके कई उदाहरण भी देखेंगे. लेकिन चिंता की बात यह है कि फिर भी इंसान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और विकास के नाम पर प्रकृति की जमीनें भी अपने कब्जे में लिए चले जा रहा है. अब स्पेन से सामने आए इस खौफनाक मंजर को ही देख लीजिए, जो रोंगटे खड़े कर रहा है. 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समंदर की डरावनी लहरें एक ऊंची इमारत को पस्त करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो स्पेन के कैनेरी आइलैंड का है, जहां के समुद्र तट पर यानी बीच पर ही इमारतें खड़ी कर दी गईं हैं, ताकि लोगों को समंदर का एक खूबसूरत व्यू मिल सके. हालांकि प्रकृति को इंसान की यह करतूत बिल्कुल रास नहीं आई. लिहाजा समंदर से उठती ऊंची लहरों ने एक झटके में ही इमारत का हुलिया बिगाड़ डाला. 


एक लहर ने कर दिया काम तमाम


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे समंदर से तूफानी अंदाज में लहरें उठ रही हैं. एक बार तो इतनी ऊंची लहर उठी कि बगल में बनी इमारत की 2 मंजिलें तहस-नहस हो गईं. अब जरा सोचिए कि अगर कोई इस समय इमारत की बालकनी में मौजूद होता को उसका क्या हश्र होता? बेशक वो भी समंदर की लहरों में कहीं गुम हो जाता. 



यूजर्स ने बिल्डिंग को बताया सेफ्टी रूल्स के खिलाफ


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ship_spotting_greece_ नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो देखने वाले कई लोगों ने इसपर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, 'इस बिल्डिंग को समंदर के इतना नजदीक क्यों बनाया गया है? ये सेफ्टी रूल्स के खिलाफ है.' जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस बिल्डिंग के साथ ऐसा ही होना चाहिए था.' 


ये भी पढ़ें: बस में सीट को लेकर भिड़ गईं महिलाएं, थप्पड़ों की हुई बरसात, नोचे गए बाल, सामने आया Video