सांझ ढले गगन तले.. सिक्योरिटी गार्ड ने सुरीले अंदाज में गाया मनमोहक गाना, सुनने के लिए लगी भीड़
Viral Video: सोशल मीडिया पर गाना गा रहा एक सिक्योरिटी गार्ड काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसे सांझ ढले गगन तले' सॉन्ग को सुरीली आवाज में गाते देख सड़क पर लोगों को खड़े होकर सुनते देखा जा रहा है.

Amazing Viral Video: हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर आए दिन कई टैलेंटेड लोगों के वीडियो हम सभी को हैरान करते रहते हैं. फिलहाल टैलेंट होने के बावजूद कई कारणों से लोगों को अपने जुनून और टैलेंट को छोड़ना पड़ जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सिक्टोरिटी गार्ड का वीडियो हर किसी को हैरान करते देखा जा रहा है. जिसके टैलेंट को देख हर कोई उसे सलाम करते देखा जा रहा है.
दरअसल मुंबई में IMC (चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) में सिक्टोरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले एक शख्स का गाना गाते वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सिक्योरिटी गार्ड की सुरीली आवाज का जादू यूजर्स पर चलते नजर आ रहा है. वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड के सुरीले गाने को सुनकर सड़क पर लोगों की भीड़ जमा होते भी नजर आ रही है. जो यह बता रही है कि हर सिक्योरिटी गार्ड ने अपने गाने के टैलेंट से हर किसी का दिल जीत लिया है.
Why not!
— Deepika (@Konjunktiv_II) May 1, 2023
None of the offices I've worked in would ever have let their security guards express a side to their personality this way. We'd have talent shows but never for security or housekeeping staff to participate. Kudos to the person in IMC who signed off on this. pic.twitter.com/M8WtKM5Tno
गाने से दिल जीत रहा सिक्योरिटी गार्ड
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर दीपिका नाम की एक यूजर ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किया है. सभी के दिलों को जीत रही इस वीडियो में हम सिक्योरिटी गार्ड को साल 1984 में आई फिल्म 'उत्सव' के एक सॉन्ग 'सांझ ढले गगन तले' को गाते देखा जा रहा है. वीडियो में सिक्टोरिटी गार्ड अपने ऑफिस के अंदर से माइक पर गाना गाते नजर आ रहा है. जिसे सुनने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ इकट्ठा होते नजर आ रही है.
यूजर्स को लुभा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आई इस वीडियो ने हर किसी के दिलों को जीतते हुए उसमें जगह बना ली है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 3 हजार 8 सौ से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वहीं वीडियो को देख मंत्र-मुग्ध हुए लोग अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स सिक्योरिटी गार्ड के इस अनोखे टैलेंट को देख हैरान होते हुए उसकी सराहना कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ने इसे काफी प्यारा वीडियो बताया है.
यह भी पढ़ेंः टायर पंचर होने पर ऑटो को बिना रोके बदल दिया टायर, ड्राइवर के टैलेंट को यूजर्स कर रहे सलाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

