Trending Thailand Video: सोशल मीडिया पर कई अजीबोगरीब मामले के वीडियो देखे जाते हैं जो लोगों को काफी रोचक भी लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जो थाइलैंड का है. यहां फुकेत एयरपोर्ट पर एक यात्री को गुलाब जामुन ले जाने से अधिकारियों ने माना कर दिया इसलिए यात्री ने वहां मौजूद अधिकारियों के साथ मिठाई का डिब्बा बांटने का फैसला किया.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में हिमांशु नाम के यात्री को गुलाब जामुन का डिब्बा खोलते और सुरक्षा जांच के दौरान अधिकारियों को उसे ऑफर करते देखा जा सकता है. इस स्वादिष्ट भारतीय मिठाई का स्वाद चखते अधिकारियों की प्रतिक्रिया को हिमांशी ने कैमरे में कैद कर किया.
वीडियो देखिए:
शानदार है ये वीडियो
हिमांशु ने इन खास पलों को रिकॉर्ड किया और वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद इस वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर इंसर्ट किए गए टेक्स्ट पर लिखा गया है कि, "जब उन्होंने हमें सुरक्षा जांच में गुलाब जामुन ले जाने के लिए प्रतिबंधित किया तो हमने उनके साथ अपनी खुशी साझा करने का फैसला किया. फुकेत हवाई अड्डा" वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "दिन की शानदार शुरुआत!" लोगों ने हिमांशु के इस कार्य की सराहना की और कहा कि खाने की चीज बर्बाद करने से बेहतर था उसका इस तरह से बांट दिए जाना.
ये भी पढ़ें:
Shocking Video: बिजली के तारों पर खुद को बैलेंस करते दिखा शख्स, खतरनाक स्टंट ने मचाया हड़कंप
हॉस्पिटल में बुजुर्ग महिला ने पति के लिए गाया गाना, आंखें नम कर देगा ये Video