Trending News: जयपुर एयरपोर्ट पर चेक हुआ आईपीएस अफसर का बैग, तो सभी रह गए हैरान
आईपीएस अरुण बोथरा ओडिशा के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर हैं. वे जब राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर एंट्री कर रहे थे, तब उनके साथ एक दिलचस्प वाकया हुआ, जो अब वायरल हो रहा है.
![Trending News: जयपुर एयरपोर्ट पर चेक हुआ आईपीएस अफसर का बैग, तो सभी रह गए हैरान Security officials at Jaipur airport checked the bag of IPS officer Arun Bothra bag filled with green peas photo went viral on social media Trending News: जयपुर एयरपोर्ट पर चेक हुआ आईपीएस अफसर का बैग, तो सभी रह गए हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/c1332e41db653a3e26da7a0745d863cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ऐसी तस्वीरें सनसनी बन जाती हैं, जो कुछ हटकर होती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर आईपीएस अफसर अरुण बोथरा के बैग की वायरल हो रही है, जिसमें एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान ऐसा सामान मिला, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. आईपीएस अफसर ने यह तस्वीर जब सोशल मीडिया पर शेयर की, तो यह वायरल हो गई और लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. यहां तक कि कुछ आईएएस और आईएफएस अफसरों ने भी इसे लेकर अपने अनुभव शेयर किए हैं.
ओड़िशा के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरुण बोथरा जयपुर एयरपोर्ट पर जब पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनका बैग चेक किया. जैसे ही उन्होंने बैग खोला तो उसमें हरी मटर भरी हुई थी. यह देखकर सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए. अरुण बोथरा ने यह फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. अब तक इस फोटो को 55000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर रिप्लाई कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
Security staff at Jaipur airport asked to open my handbag 😐 pic.twitter.com/kxJUB5S3HZ
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) March 16, 2022
अरुण बोथरा ने बताया कि उन्होंने जयपुर से 10 किलोमीटर ₹40 प्रति किलो के भाव में खरीदी थी. उनके इस ट्वीट पर आईएएस अफसर अवनीश शरण ने भी अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि एक बार लौकी और बैंगन के लिए उन्होंने भी एयरपोर्ट पर दो हजार रुपये चुकाए थे. इसके अलावा आईएफएस अफसर प्रवीण कासवान ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि यह तो मटर स्मगलिंग है. इसके अलावा तमाम लोगों ने इस पर हंसी मजाक के कई मीम शेयर किए हैं.
यह भी पढ़ेंः पंजाब के CM भगवंत मान ने भ्रष्टाचार रोकने को लेकर लिया बड़ा फैसला, जारी करेंगे पर्सनल व्हाट्सएप नंबर
MCD चुनाव टालने से आम आदमी पार्टी नाराज, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, की ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)