Viral Video: गाय का यह फनी वीडियो देख इंजीनियर भी करेंगे सलाम, खूंटे को ऐसे उखाड़ा कि आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी
Cow Viral Video: इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा गया है काउ विद इंजीनियरिंग डिग्री. वायरल वीडियो में एक गाय जिस खूंटे से बंधी थी उसे उखाड़कर आस पास घूमने लगती है.
Cow Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐसा कुछ हुआ है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक गाय जिस खूंटे से बंधी थी उसे उखाड़कर आस पास घूमने लगती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स फनी रिएक्शन कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग लगातार इसे शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद आपको भी यही लगेगा कि गाय को ऐसा करने के लिए ट्रेंड किया गया होगा.
खूंटा उखाड़ते हुए गाय का वायरल वीडियो
इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा गया है कि काउ विद इंजीनियरिंग डिग्री. इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक गाय को लंबी रस्सी के सहारे खूंटे से बांधा गया. रस्सी बड़ी होने के कारण पहले तो गाय दूर से ही उस खूंटे को उखाड़ना चाह रही थी, लेकिन जब गाय इसमें नाकाम रही तो ऐसा काम किया कि हंसते-हंसते आप लोटपोट हो जाएंगे.
दरअसल दूर से खूंटा उखाड़ने में असफल होने के बाद गाय उस लंबी रस्सी को अपने दोनों सींगों में लपेटने लगती है. इससे रस्सी छोटी होती जाती है और गाय को पूरा बल भी मिलने लगता है. इसी प्रकार गाय धीरे-धीरे दोनों सींगों में रस्सी को लपेटते-लपेटते खूंटे के पास आ जाती है और एक जोर में खूंटा उखाड़ देती है. खूंटे से आजाद होने के बाद गाय वहीं आसपास घूमने लगती है.
#Cow with #Engineering_Degree😂🤣🤣🤣🤣@hvgoenka @ipsvijrk @nirupamakotru @susantananda3 @ParveenKaswan @EngineersIND pic.twitter.com/dweb3iVhbY
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 16, 2023
आसपास ही घूमती रही गाय
इस वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि गाय अपने दिमाग का इस्तेमाल की है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. जिसे देखकर यूजर्स हंसी रोक नहीं पाते हैं. इस वीडियो में गाय के आसपास चारा नजर आ रहा है. खूंटे से आजाद होने के बाद गाय वहीं पास में जमीन पर पड़े किसी चीज को सूंघने लगती है. खूंटा उखाड़ने के बाद भी गाय शांत दिखी.
ये भी पढ़ें: Bees Viral Video: सड़कों पर अचानक टूट पड़ा मधुमक्खियों का झुंड, रेस्क्यू का वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश