इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. इस बीच आपको कई ऐसी मौज-मस्ती वाली बात देखने या सुनने को मिल जाएंगी जिनके बारे में जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी-कभी दूल्हे-दुल्हन के बीच कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है तो कभी बारातियों की तरफ से कुछ न कुछ अजीबो-गरीब हरकत देखने को मिल जाती है. 


ऐसा ही एक फनी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे के दोस्त काफी मजे लेते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में शादी की स्टेज दिख रही है जिस पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं. इसी बीच दूल्हे का एक दोस्त आकर दुल्हन को ऐसा गिफ्ट देता है जिसे देखकर दुल्हन शर्म से लाल हो जाती है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं. वहीं दूल्हे को भी एक गिफ्ट मिलता है.


शादी की स्टेज पर दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच लड़के-लड़की के दोस्त भी मौजूद होते हैं और उनमें से एक दोस्त आकर दुल्हन को गिफ्ट देता है फिर उस गिफ्ट को दुल्हन खोलती है. जिसे देखकर दुल्हन शर्म के मारे लाल हो जाती है. दोस्त जब दुल्हन को गिफ्ट (Wedding Gift) देता है तो वह शरमा कर मुंह फेर लेती है क्योंकि उस गिफ्ट के अंदर बेलन निकलता है. 



वहीं इसके बाद दूल्हे को भी एक गिफ्ट दिया जाता है. दूल्हा जब गिफ्ट खोलता है तो उसके अंदर दूध की बोतल निकलती है. दूल्हा-दुल्हन इन गिफ्ट को देखकर शर्म के मारे मुस्कुराने लगते हैं. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही यह वीडियो काफी वायरल हो चुका है. इसे काफी संख्या में लोगों ने लाइक किया है और बहुत लोग इस पर कमेंट करके मजे ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
Viral Video: धूप से बचने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, वायरल वीडियो में दिखा जुगाड़
Viral Video: टीचर के बर्थडे सेलिब्रेशन में स्टूडेंट ने की ऐसी हरकत, माहौल गर्माया और फिर हुआ कुछ ऐसा