Video: खुद को शीशे में देख चौंका तेंदुआ, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक तेंदुए को जंगल के बीच लगे शीशे में खुद को देख हैरान होते और उस पर हमला करते देखा जा रहा है.
Leopard Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही के दिनों में जंगली जानवरों (Wild Animal) के कई वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) होते देखे गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स सबसे ज्यादा जंगली जानवरों के वीडियो देखना पसंद करते हैं. जिससे की वह जंगली जीवों के रहन-सहन और जीवन को आसानी से समझ सकते हैं. हाल ही में एक खूंखार तेंदुए (Leopard) का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी काबू नहीं कर पा रहे हैं.
तेंदुए जंगलों के अंदर रात के अंधेरे में शिकार करते और अपने भोजन को जल्द से जल्द पेड़ की ऊंची शाखा पर ले जाकर खाते देखे जाते हैं. वह ऐसा इसलिए करते हैं जिससे की कोई दूसरा शिकारी जानवर उसका किया हुआ शिकार चुरा ना ले. फिलहाल वायरल हो रही वीडियो में देखे जा रहे तेंदुए को शीशे में खुद को देख उसका रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रही वीडियो में वन विभाग की टीम ने एक एक्सपेरिमेंट करने के लिए जंगल के बीच एक शीशा लगा रखा है. जिसके सामने से गुजरने पर तेंदुआ खुद को शीशे में देख उसे दूसरा तेंदुआ समझ उस पर हमला करने के साथ ही उसे गुर्रा कर भगाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह गिर भी जाता है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए तेंदुए के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 41 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख अपनी हंसी काबू में नहीं रख पा रहे यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
Video: भारत से मिली करारी हार पर पाकिस्तानी फैन ने तोड़ी टीवी