Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते देखे गए हैं, जिनमें फूड ब्लॉगर के वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होते देखे गए हैं. देश में स्वाद के शौकीन नए-नए व्यंजन का जायका लेने के लिए सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फूड ब्लॉगरों के वीडियो को सर्च करते रहते हैं. कई बार कुछ वीडियो में सबसे अलग तरह की डिश को देख हर कोई उसे खाने की इच्छा जताते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फूड ब्लॉगर राजधानी दिल्ली में मिलने वाले कटहल के पकोड़े को दिखा रहा है. वीडियो देख हर किसी के मुंह में पानी का सैलाब उमड़ पड़ा है. वहीं वीडियो भी तेजी से वायरल होता जा रहा है. अमुमन हम सभी ने कटहल की सब्जी या फिर अचार तो खाएं ही हैं, लेकिन सामने आए वीडियो में दिख रहा कटहल के पकोड़े सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया पर फूड ब्लॉगर (Food Blogger) अर्जुन चौहान के @oye.foodieee नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें दिल्ली की गीता कॉलोनी में सरदार जी के कटहल के पकोड़े की दुकान में इन पकौड़ों के मिलने की जानकारी दी गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सरदार ढेर सारे कटहल को बैटर में डालने के बाद उसे तेल से भरी कड़ाही में डाल कर छानता है. अंत में कटहल के पकोड़ों को चटनी के साथ सर्व किया जाता है.
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर हर किसी का प्यार मिल रहा है. हर कोई इस पकोड़े को खाने की इच्छा जाहिर कर रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं तकरीबन 38 हजार यूजर्स ने इसे लाइक किया है. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने इन पकोड़ों की तारीफ की है. वहीं कई यूजर्स ने इसका टेस्ट चिकन से मिलता जुलता बताया है.