Video: अपनी टीचर से मार खाते नजर आए पुराने स्टूडेंट, बचपन की याद दिला रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुराने स्टूडेंट को अपनी टीचर से मिलते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स को अपने पुराने दिन और बचपन की याद ताजा हो गई है.
Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी हमें कुछ इमोशनल वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. जिन्हें देख यूजर्स इमोशनल होने के साथ ही अपने पुराने दिनों की यादों में खो जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें हम एक महिला टीचर के सामने उनके स्टूडेंट को उनसे मार खाते देख सकते हैं. खास बता यह है कि सभी स्टूडेंट लंबे समय बाद अपनी टीचर से मिलने पहुंचे थे. जिस दौरान वह अपनी टीचर के साथ पुरानी यादों को ताजा करते नजर आ रहे हैं.
आमतौर पर बच्चों को स्कूलों में शरारत करने और पढ़ाई पर ध्यान देने और उन्हें सुधारने के लिए टीचरों को सख्ती बरतते देखा जा सकता है. बीते समय में कई बार टीचर अपने स्टूडेंट को सुधारने के लिए उन्हें छड़ी से पीटते नजर आते थे. फिलहाल वायरल हो रही वीडियो में बुजुर्ग अवस्था में टीचर के सामने उनके काफी पुराने स्टूडेंट को देखा जा सकता है. जो टीचर के आगे हाथ करके खड़े हैं और वह महिला टीचर उन्हें छड़ी मार रही है.
जब पुराने छात्र अपनी टीचर से मिले.❤️ pic.twitter.com/4Pu5uUAYjW
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 27, 2023
टीचर से मिले पुराने छात्र
सभी का ध्यान खींच रही इस वीडियो को देख यूजर्स अपने बचपन की यादों में खो गए हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में हमें कुछ लोगों को कमीज और सफेद रंग की धोती पहने नजर आ रहे हैं. जो एक महिला के आगे हाथ कर खड़े हैं. जिस पर महिला छड़ी से मार रही है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में 'जब पुराने छात्र अपनी टीचर से मिले.' लिखा हुआ है.
बचपन की याद दिला रहा वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके अलावा वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स अपने पुराने दिनों को याद कर कमेंट करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'वो छड़ी ही थी, जिससे कितनों कि किस्मत सवर गई! पर आज वो समय कहां?'
यह भी पढ़ेंः Video: जब दिल्ली मेट्रो के लाउडस्पीकर पर बजने लगा हरियाणवी सॉन्ग... वीडियो वायरल