Watch: इस भारी भरकम शख्स का डांस देखकर ऑडियंस के छूटे पसीने, यूजर्स बोले- कोई नहीं है टक्कर में
Viral Video: सोशल मीडिया पर इस शख्स के डांस की जमकर तारीफ हो रही है, अब तक वीडियो पर डेढ़ लाख व्यूज आ चुके हैं
![Watch: इस भारी भरकम शख्स का डांस देखकर ऑडियंस के छूटे पसीने, यूजर्स बोले- कोई नहीं है टक्कर में Seeing the dance of this heavy man, the audience got sweaty Watch: इस भारी भरकम शख्स का डांस देखकर ऑडियंस के छूटे पसीने, यूजर्स बोले- कोई नहीं है टक्कर में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/4dc22694f3b01de3bb2171144db19b2e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: यदि कोई इंसान सामान्य कद काठी का ना हो तो लोग उसका मजाक उड़ाने लगते हैं और उसे हमेशा कमतर आकते हैं, लेकिन वो यह भूल जाते हैं कि किस काम को अंजाम देने के लिए कद काठी नहीं बल्कि हौसला मायने रखता है. जिनके हौंसलों में जान होती हैं वह बड़ी से बड़ी और ऊंची से ऊंची उड़ान भर लेते हैं.
यह भी पढ़ें: World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी बाइक, ये है खासियत
अब आप इस शख्स को ही ले लीजिए जिसका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. हालांकि पहली मर्तबा जब आप इस शख्स को देखेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे कि आखिर इतना भारी भरकम शख्स आखिर कैसा डांस करता है जो इसका वीडियो वायरल हो रहा है. शुरुआत में यही तो हमने आपको समझाया कि किसी भी इंसान को उसकी कद काठी से नहीं जज करना चाहिए. लेकिन फिर भी यदि आप हमारी बात से इत्तेफाक नहीं रखते तो फिर आपको यह वीडियो जरूर देखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Watch: शख्स ने देशी जुगाड़ लगाकर बनाया शॉवर, फिर आराम से बैठकर ऐसे नहाया
भारी भरकम शख्स का डांस कर देगा हैरान
इस भारी भरकम शख्स ने स्टेज पर ऐसा डांस किया कि देखने वालों के पसीने छूट गए. डांस करते वक्त इसने ऐसे ऐसे स्टेप्स किए कि ऑडियंस का मुंह खुला का खुला रह गया और लोग जोर-2 से ताली बजाने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दो दिन पहले ghantaa नाम के इंस्टाग्राम के शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वहीं, वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इसके दोस्त कह रहे होंगे ओ मोटे कमाल कर दी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं तो यह सोच रहा था कि यह सब करने के बाद भी यह पतला नहीं हुआ.
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)