सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में जंगली जानवरों के वीडियो तेजी से वायरल होते देखे जा रहे हैं. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान होते नजर आ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक पहाड़ी बकरी को बर्फ से ढकी खड़ी चट्टानों पर पूरी रफ्तार में भागते देखा जा रहा है.


आमतौर पर जमीन पर रहने वाली बकरियों को हमने काफी बड़े झुंड में इंसानी बस्तियों में पालतू जानवर के रूप में देखा है. वहीं जंगलों और पहाड़ों में रहने वाली बकरियां काफी तेज दौड़ लगाती देखी जाती हैं. ऐसा वह अपने शिकारी से खुद को बचाने के लिए करती हैं. फिलहाल पहाड़ों और खतरनाक नुकीली चड़ाई वाले इलाके में रहने वाली बकरियों के पैर की बनावट ऐसी होती है कि वह इन पर आसानी से चल सकती हैं.






कभी-कभी इन पहाड़ों पर अपने शिकारी जानवर से बचने के लिए इन बकरियों को फुल स्पीड से पहाड़ों पर चढ़ते और उतरते देखा जा सकता है. हाल ही में सामने आया वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जिसमें बर्फीली पहाड़ी पर एक घबराई बकरी को देखा जा रहा है. पहाड़ पर कुछ पर्वतारोहियों को चढ़ाई करते देखा जा रहा है.


इसी बीच एक बकरी जो की काफी डरी हुई है, वह तेजी से पहाड़ से नीचे की ओर दौड़ लगाते देखी जा रही है. बकरी इतनी तेजी से दौड़ लगा रही होती है कि अपने सामने आने वाली चट्टान को वह चंद सेकंड में एक ही छलांग में पार कर लेती है, जिसके बाद भी वह ढलान पर तेजी से दौड़ लगाना चालू ही रखती है. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 4 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
2 बच्चों की मां ने 40 की उम्र में किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, गहने बेच खोली थी जिम, आज दुनिया जानती है


17 साल के लड़के को हुई 71 साल की बुजुर्ग महिला से मोहब्बत, शादी कर बिता रहे सुखी जीवन