Watch: मालकिन को देख खिड़की से नीचे कूद गया डॉगी, ऐसे बची जान, देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर के बाहर एक महिला खड़ी है. उसके साथ एक आदमी भी खड़ा है और वह हाथ में पैड और पेन लिए हुए है. आदमी कुछ लिख रहा होता है.
डॉगी सबसे वफादार पालतू जानवर होते हैं. वे इंसानों की बातें भी समझते हैं. उनका प्रेम नि:स्वार्थ होता है. अपने मालिक के लिए वे अपनी जान तक दे देते हैं. मालिक के प्रेम में आकर कभी-कभी ये ऐसा भी कुछ कर देते हैं जिससे इसकी जान पर बन आती है. डॉगी का एक ऐसा ही वीडियो आजकल तेजी से वायरल हो रहा है.
घर के बाहर खड़ी महिला ऊपर खिड़की पर देखकर चौंक जाती है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर के बाहर एक महिला खड़ी है. उसके साथ एक आदमी भी खड़ा है और वह हाथ में पैड और पेन लिए हुए है. आदमी कुछ लिख रहा होता है तभी महिला ऊपर की ओर देखती है और अचानक चौंककर करती है- "ओह माय गॉड..." इसके बाद वह ऊपर देखती हुई घर की दीवार की ओर तेजी से दौड़ती है. इस दौरान महिला चिल्लाते हुए कह रही है- "गेट बैक..., ओह माय गॉड...
मालकिन को देख डॉगी लगा देता है छलांग
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि महिला जैसे ही दीवार की तरफ भागती है, ऊपर खिड़की से उसका डॉगी छलांग लगा देता है. हालांकि तब तक वह खिड़की के नीचे पहुंच चुकी होती है और डॉगी को कैच कर लेती है. शुक्र है कि डॉगी को चोट नहीं आती है और वह सही सलामत है. महिला अपने डॉगी को गले लगा लेती है और उसे सहलाती है.
यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है. लोग महिला की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही डॉगी की सलामती की बात भी कॉमेंट में लिख रहे हैं. इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Watch: समुद्र किनारे सेल्फी लेना शख्स को पड़ा महंगा, लोगों ने भागकर बचाई जान
Watch: हाथी की मस्ती ने जीता लोगों का दिल, वीडियो वायरल