Watch: पिता का बच्ची के लिए ये प्यार देख आप भी रह जाएंगे दंग
देश चाहे कोई भी हो, आत्मनिर्भर होना सभी के लिए जरूरी है, लेकिन इस आत्मनिर्भरता को भी आसान बनाने में लोग कसर नहीं छोड़ते. देश बदलाव के रास्ते से गुजर रहा है.
![Watch: पिता का बच्ची के लिए ये प्यार देख आप भी रह जाएंगे दंग Seeing this love of the father for the child, you will also be stunned Watch: पिता का बच्ची के लिए ये प्यार देख आप भी रह जाएंगे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/b7dce0a14faaec2e7d37d49910ed178c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश चाहे कोई भी हो, आत्मनिर्भर होना सभी के लिए जरूरी है, लेकिन इस आत्मनिर्भरता को भी आसान बनाने में लोग कसर नहीं छोड़ते. देश बदलाव के रास्ते से गुजर रहा है. इस सफर को आसान बनाने में टेक्नोलॉजी की भी अहम भूमिका रही है. बदलते समय में हम जीने के कई साधनों का जुगाड़ खुद ही कर रहें हैं. ऐसे कई वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल जाते हैं जिसमें जुगाड़ और हुनर दोनों ही देख कर लोग हैरान हो जाते है.
इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता अपनी बच्ची को तकनीक के माध्यम से फल खिलाते हुए दिख रहें है. इस वीडियो में बच्ची होमवर्क करती हुई नजर आ रही है और उसके पिता हाथ में तरबूज लेकर बच्ची को खिलाते और खुद भी खाते हुए दिख रहें हैं. पापा और बेटी के बीच कुछ कदमों की दूरी है जिसे कमरे में मौजूद एक पेडेस्टल फैन खत्म कर रहा है.
गर्मी के मौसम में फैन हवा देने का काम तो करता ही है साथ ही रोलिंग फैन की मदद से पापा अपनी बच्ची को फ्रूट खिला रहें हैं. इसी बीच बच्ची की मम्मी आ जाती हैं और स्थिति को देखकर वह खुद भी हैरान रह जाती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम के रील्स फीचर के द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में जिस डायलॉग का इस्तेमाल हुआ है वो मम्मी- पापा के बीच की नोकझोक को भी बयां कर रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ये वीडियो ताइवान का है जिसे लोग खूब पसंद कर रहें हैं. तकनीक के क्षेत्र में ताइवान कई देशों से आगे है. ताइवान पूरी दुनिया में एडवांस्ड सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाले देशों में भी सबसे आगे है. बता दें इस वीडियो को नेचुरल ब्यूटी नाम के पेज द्वारा शेयर किया गया है जिसे करीब दस लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और करीब तीन लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
कुछ यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ' ताइवान सबसे श्रेष्ठ देश है' एक और यूजर ने लिखा कि ' इनके पास एसी (AC) नहीं है लेकिन इनके पास शनैल की बेड शीट जरूर है.' खैर, प्रोफाइल देखने के बाद आपको ये समझ आ जाएगा कि पेज को मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है जिसमें ज्यादातर वीडियो कॉमेडी और नेचर विषय पर आधारित हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: साइकिल चलाते गोरिल्ला का वायरल वीडियो देखा, देखकर हो जाओगे लोटपोट
Watch: कभी नहीं देखी होगी कुत्ते बिल्ली और पक्षियों की ऐसी जुगलबंदी, वीडियो देखोगे तो हो जाओगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)