(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: वैक्सीन लगवाने के लिए मोहल्ले के बच्चों को आवाज लगाती महिला का यह अंदाज देखकर हो जाओगे लोटपोट, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: महिला का बच्चों को आवाज देने का अंदाज लोगों को खूब भा रहा है, वीडियो को अब तक 40 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
Watch Video: कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन में सोशल मीडिया मनोरंजन का बेहरतीन माध्यम साबित हुआ है. सोशल मीडिया पर आए दिन मनोंरजन के एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं. आप लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है. कोरोना से बच्चों को किसी प्रकार का संक्रमण न हो इसके लिए डॉक्टर लोगों के घर, गली-मोहल्लों में जा कर बच्चों का टीकाकरण कर रहे हैं. ऐसे में जब डॉक्टरों की एक टीम बच्चों का टीकाकरण करने के लिए एक मोहल्ले में पहुंची तो मोहल्ले की एक महिला ने बच्चों को आवाज लगानी शुरू कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. आप सोच रहे होंगे कि इसमें नई बात क्या है. बच्चों को आवाज लगाना नया नहीं है लेकिन महिला ने बच्चों को जिस अंदाज में आवाज लगाई उसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी
महिला का बच्चों को आवाज लगाने का अंदाज बेहद निराला है. जैसे ही उस मोहल्ले में टीकाकरण के लिए डॉक्टर पहुंचे इस बुजुर्ग महिला ने जोर-2 से आवाज लगाकर मोहल्ले के बच्चों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया. महिला कहती है कोरोना के टीके लगवा लो…ऐ लिल्लू, बिल्लू…ऐ मंजू, अंजू, लीना…सारे फटाफट आ जाओ.. इन सब में सबसे खास है उसकी हरियाणवी टोन जो लोगों को खासा पसंद आ रही है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Watch: भूकंप के तेज झटकों के बीच अपनी जान नहीं, शराब की बोतलें बचाते दिखा ये शख्स, वीडियो वायरल
यूजर्स को पसंद आया महिला का निराला अंदाज
वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अबतक 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि इस पर 212 कमेंट्स आ चुके हैं. इस वीडियो को ‘trolls_official’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. एक यूजरने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- भाई बादशाह इस टोन पर कोई गाना न बना दे. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- नाम हो तो ऐसे रिदम में हो.