गेंडों को देख चुपचाप साइड में हो गए दो शेर... वीडियो देख यूजर्स बोले- क्या शेर बनेगा रे तू
Viral Video: सोशल मीडिया पर दो शेरों का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्हें सामने से आ रहे दो गैंडों को देख उनके लिए रास्ता छोड़ अपनी जान बचाकर भागते देखा जा रहा है.
![गेंडों को देख चुपचाप साइड में हो गए दो शेर... वीडियो देख यूजर्स बोले- क्या शेर बनेगा रे तू Seeing two rhinos coming two lions were seen leaving way for them Video goes viral गेंडों को देख चुपचाप साइड में हो गए दो शेर... वीडियो देख यूजर्स बोले- क्या शेर बनेगा रे तू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/05a87e5d96e33a564567e05fecd5bcc61681017745924212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के पसीने छूट जाते हैं. हाल ही के दिनों में वाइल्ड लाइफ वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इन दिनों एक ऐसा वाइल्ड लाइफ वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. वीडियो में दो शेर सामने से आ रहे गैंडे को देख भागते नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के बाद हर कोई सोच में पड़ गया है.
आमतौर पर शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, जिसकी दहाड़ ही सुनकर जंगल में रहने वाले दूसरे खूंखार जानवर अपनी जान बचाने के लिए भागते देखे जाते हैं. ऐसे में शेरों को जंगल का सबसे खुंखार और ताकतवर जानवर समझा जाता है. फिलहाल कई बार शेरों को भी शिकार के दौरान मुंह की खानी पड़ती है. जिसे देखने अक्सर यूजर्स को रोमांचित करता है. ऐसा ही नजारा हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला.
Then the rhino is the king of the forest!pic.twitter.com/EgE0NlpkGK
— The Figen (@TheFigen_) April 5, 2023
गैंडे को देख साइड हुए शेर
वायरल हो रही 30 सेकंड की इस वीडियो में हम दो शेरों को साथ में जंगल के अंदर से गुजर रही सड़क के किनारे लेटे देख सकते हैं. इस दौरान दो गैंडे टहलते हुए उनकी ओर ही आते नजर आते हैं. जिसे देख शेर फटाफट खड़े होकर उनके लिए रास्ता छोड़ते और उनसे दूरी बनाते हुए नजर आए. इस नजारे को देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है कि उन्होंने शेर को ऐसा करते देखा है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
फिलहाल जंगल में किसी एक जानवर का राज नहीं होता है. जंगल के अंदर जो ताकतवर और समझदार होता है, उसी का राज चलता है. वहीं वीडियो में नजर आ रहे शेर पूरी तरह से व्यस्क नहीं हैं. जिन्हें उनके दल से निकाला जा चुका है. ऐसे में वह किसी भी दूसरे बड़े जानवर के साथ कोई टकराव नहीं करते हैं. वहीं वीडियो को खबर लिखे जाने तक @TheFigen_ नाम के ट्विटर अकाउंट पर 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख ज्यादातर यूजर्स कमेंट करते हुए 'क्या शेर बनेगा रे तू?' लिख रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: नाव पर अचानक आ धमका खूंखार मगरमच्छ, शख्स ने पंच मारकर की डराने की कोशिश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)