लाइव टीवी पर रोमांटिक हुए सीमा हैदर और सचिन, एंकर ने दिलाई कैमरे की याद- खूब वायरल हो रहा वीडियो
Seema Haider And Sachin Video: पाकिस्तान से अपना सब कुछ छोड़कर भारत आई सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ घर बसाकर रह रही है, सीमा और सचिन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
![लाइव टीवी पर रोमांटिक हुए सीमा हैदर और सचिन, एंकर ने दिलाई कैमरे की याद- खूब वायरल हो रहा वीडियो Seema Haider and Sachin become romantic on live TV anchor says camera is on people called naughty Viral video लाइव टीवी पर रोमांटिक हुए सीमा हैदर और सचिन, एंकर ने दिलाई कैमरे की याद- खूब वायरल हो रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/cda93395f010655e301ed0f4955886891693800521472356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Seema Haider And Sachin Video: पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए सब कुछ छोड़कर भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. ग्रेटर नोएडा के सचिन से सीमा ने शादी कर ली और अब अपने चार बच्चों के साथ नोएडा में ही रह रही है. सीमा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर रोजाना ट्रेंड करते हैं, ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में सीमा और सचिन एक न्यूज चैनल के साथ लाइव जुड़े हैं, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिससे एंकर को ये कहना पड़ता है कि कैमरा चालू है...
भारत आने के बाद सीमा हैदर के कई इंटरव्यू हुए, जिनमें वो कभी अपने प्यार का इजहार करती दिखीं तो कभी खुद पर लगे आरोपों को लेकर सफाई देती नजर आईं. अब एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे लोग इस क्लिप को बार-बार देख रहे हैं.
लाइव टीवी पर रोमांस
दरअसल जब ये टीवी इंटरव्यू चल रहा था तो अचानक सचिन और सीमा रोमांटिक होने लगे, इस दौरान टीवी पर दोनों के वकील भी मौजूद थे. जब सीमा और हैदर काफी करीब आने लगे और उनका रोमांस बढ़ता रहा तो एंकर को खुद ही कहना पड़ा कि सचिन जी कैमरा चालू है... वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन जब सीमा की तरफ बढ़ता है तो सीमा उसे कोहनी मार देती है. इसके बाद भी अगले कुछ मिनट तक ये रोमांस चलता रहता है.
Sachin to naughty ho ra 🤣🤣pic.twitter.com/cx8raubv9P
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) September 3, 2023
वकील बोले- इनका प्यार अमर
इसके बाद सीमा और सचिन के वकील बीच-बचाव करते हुए बोलते हैं कि इनका तो प्यार ही अजर-अमर है, फिर चाहे वो कैमरे के पीछे हो या फिर कैमरे के आगे... फिलहाल इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और सचिन को नॉटी बता रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)