पाकिस्तान से उत्तर प्रदेश के नोएडा आने वाली सीमा हैदर हमेशा की तरह सुर्खियों में रहती हैं. सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी को लेकर कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं. सीमा हैदर ने एबीपी न्यूज को दिए खास इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चल रही खबरों पर सफाई भी दी थी. लेकिन अब प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सीमा हैदर ने नया वीडियो जारी किया है, जिसमें सीमा ने अपने एक्स पति गुलाम हैदर को करारा जवाब देते हुए ललकारा है, इसमें सीमा, गुलाम हैदर को कई तरह की नसीहतें करती दिखाई दे रही है. वीडियो देखकर यूजर्स एक कहावत को बार बार दोहरा रहे हैं कि थोथा चना, बाजे घना. आप भी देख लीजिए कि सीमा ने अपने पूर्व पति को कैसा जवाब दिया है.
सीमा ने एक्स हसबैंड हैदर को दिया करारा जवाब!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीमा हैदर के वीडियो में सीमा हैदर अपने पहले पति गुलाम हैदर पर आग बबूला होते दिखाई दे रही है, जिसमें वो हैदर को कहती है कि तुम मुझे अपनी गैरत कहा करते थे, लेकिन दूसरे की बहन बेटियां भी तो गैरत होती हैं. खुद के घर की औरतों को गैरत कहकर दूसरे के घर की बेटियों को फंसाना कहां कि गैरत है. सीमा ने कहा कि मैं हैदर को कहा करती थी और समझाया भी करती थी. आपको बता दें कि अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच एक बार फिर सीमा हैदर सुर्खियों में आ गई है. ये वहीं सीमा हैदर है जो अपनी जिद और मोहब्बत में कई देशों की सीमाओं को लांघते हुए भारत पहुंची थी, जिसके बाद वो अपने दूसरे पति सचिन मीणा के घर नोएडा आ गई थी.
मां बनने वाली है सीमा हैदर!
आपको बता दें कि सीमा हैदर के अपने पहले पति गुलाम हैदर से चार बच्चे हैं, और अब वो सचिन के बच्चे की मां बनने जा रही है जो सीमा का पांचवां बच्चा होगा. हालांकि सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में अपने प्रेग्नेंसी की बात को सिरे से खारिज कर दिया था. जब मीडिया ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अपडेट के बारे में पूछा तो सीमा हैदर ने कहा कि हमारे चार बच्चे हैं, फिलहाल अपडेट कोई भी नहीं है. यह इंटरव्यू सीमा हैदर ने अप्रैल में दिया था जब उनके पांचवी बार मां बनने की अफवाह उड़ी थी.
यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है
यूजर्स ने लगाई जमकर लताड़
वीडियो के शेयर होने के बाद से लेकर अब तक इसे लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा... बकवास मत करो. एक और यूजर ने लिखा... तुम भी कोई दूध की धुली हुई नहीं हो, अपने चार बच्चों की जिंदगी तुमने बर्बाद कर दी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा... ये दोनों अपने-अपने दावे कर रहे हैं, कौन सही कौन गलत, ये तो भगवान ही जाने...
यह भी पढ़ें: 'अभी से नॉटी हो रहा है छोटा सचिन...' सीमा हैदर ने बताया पेट में पल रहा बच्चा कैसे कर रहा है परेशान