सीमा हैदर ने काटा पीएम मोदी का बर्थडे केक, पाकिस्तान तक हो गई चर्चा- वायरल वीडियो
Seema Haider Video: पीएम मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन था. दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिली. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के बधाई देने के अंदाज ने काफी सुर्खियां बटोरी है.
![सीमा हैदर ने काटा पीएम मोदी का बर्थडे केक, पाकिस्तान तक हो गई चर्चा- वायरल वीडियो Seema Haider cuts PM Modi's birthday cake discussion extends to Pakistan viral video सीमा हैदर ने काटा पीएम मोदी का बर्थडे केक, पाकिस्तान तक हो गई चर्चा- वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/0af14bec288b316edf8da2a30731bcf51695016524937853_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Seema Haider Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता है. कभी किसी का दिया बयान सुर्खियों में आ जाता है तो किसी दिन कोई एक वीडियो बनाकर यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो जाता है. कल पीएम मोदी का बर्थडे था. दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों से उन्हें बधाई-संदेश मिले. इन सब के बीच वायरल गर्ल और पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने भी पीएम का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उनके सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हुआ सीमा हैदर का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीमा हैदर के वीडियो में वह अपने पति सचिन और कुछ बच्चों के साथ केक काटते हुए नजर आ रही है. वीडियो के आखिरी में सीमा हैदर कुछ कहती हुई भी नजर आ रही है. वीडियो में सीमा हैदर कहती हैं कि जय श्री कृष्णा. हम सब पीएम मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं. वह बताती हैं कि उन्हें बेहद खुशी है पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. वीडियो के लास्ट में वह हैप्पी बर्थडे मोदी. बोलने के बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा भी लग रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. पीएम मोदी 73 साल के हो गए हैं. कल अलग-अलग राज्यों में बीजेपी की यूनिट्स पीएम मोदी का जन्मदिन अपने-अपने हिसाब से मनाई. कई राज्यों में कुछ कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था.
ये भी पढ़ें: 'बादल बरसा बिजुली...' गाने पर स्कूली बच्चे ने मचाया तहलका, वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)