Seema Haider Viral Video: करीब एक साल पहले पाकिस्तान से अपने पति को छोड़कर भारत आईं सीमा हैदर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. सीमा और सचिन की लव स्टोरी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. जबसे सीमा पाकिस्तान से भारत आई हैं, तब से वह सचिन और उसके परिवार से मिल रहे प्यार अपनापन को बयां नहीं कर पा रही हैं. इसी बीच सीमा हैदर का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीमा बुरी तरह जख्मी नजर आ रही हैं. हालांकि अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर का चेहरा फूला हुआ है. चेहरे पर कई जगह चोट के निशान हैं. इतना ही नहीं, वह शरीर पर अन्य जगहों पर लगे चोट के निशान भी दिखा रही हैं. हालांकि, वीडियो की सच्चाई भी सामने आ गई है. सीमा हैदर की इस वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि उनके साथ मारपीट हुई है. सचिन ने सीमा को मारा है. लेकिन यह वीडियो AI जेनरेटेड (डीप फेक) है. नोएडा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @priyarajputlive ने शेयर किया है और बताया है कि यह वीडियो पूरी तरह फेक है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को तीन हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 






एबीपी न्यूज से कही थी ये बात


हाल ही में सीमा हैदर और उनके पति सचिन ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की थी. सीमा हैदर ने इस मौके पर कहा कि भारत आने के बाद में खुलकर जी पा रही हूं. पाकिस्तान में मुझे डरकर रहना पड़ता था लेकिन अब मैं पूरी तरह यहां की हो चुकी हैं.


सीमा हैदर ने कहा, "भारत आकर मैं हर त्योहार खुशी से मना रही हूं और आगे भी ऐसे ही सारे त्यौहार मनाती रहूंगी.' वहीं, सचिन से पूछे जाने पर कि अगर सीमा को भारत की नागरिकता नहीं मिलता है, तो उस परिस्थिति में वे क्या करेंगे, इस पर उन्होंने कहा, "पहली बात तो ऐसी नौबत आएगी नहीं. मुझे अपनी सरकार पर पूरा भरोसा है."


पूरा इंटरव्यू यहां देखें: