Trending Video: सीमा हैदर वो महिला है कि हर कोई मर्द अपने लिए इसी तरह से टूटकर मोहब्बत करने वाली और सरहदें लांघ कर आने वाली महिला की आशा करता है. पाकिस्तान से अपने प्यार की खातिर अपने बसे बसाए घर को छोड़कर चार बच्चों को भारत लाने वाली सीमा अब अपने महबूब और पति सचिन मीणा के ट्रोल होने से नाराज हो गई है. सीमा का मानना है कि उसका पति सचिन शक्ल से भले ही काला हो, लेकिन दिल का वो बेहद साफ है. सचिन को अपने बाजू में बैठाकर सीमा ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है जो उसके पति सचिन की टांग खिंचाई कर रहे थे. लेकिन वीडियो वायरल होना उल्टा सचिन को ही भारी पड़ गया, जिसके बाद यूजर्स सचिन की और ज्यादा टांग खिंचाई करने लगे.


लाखों में एक है मेरा सचिन, बोली सीमा हैदर


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सीमा हैदर अपने दूसरे पति सचिन मीणा का बचाव करते दिखाई दे रही है. सचिन का जुर्म केवल इतना है कि उसका रंग सीमा हैदर की निस्बत थोड़ा दबा हुआ है. जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स आए दिन सचिन का मजाक बनाते रहते हैं. अब सीमा ने एक वीडियो जारी कर सभी को करारा जवाब देने की पूरी कोशिश की है. वीडियो में सीमा हैदर कह रही है कि उसका पति रंग से काला हो लेकिन दिल से एक दम गोरा है. सीमा का कहना है कि सब कुछ शक्ल सूरत ही नहीं होती, इंसान का दिल भी अहमियत रखता है. इसके बाद सीमा ने कहा कि मेरा सचिन लाखों में एक है, और बड़े साफ दिल वाला इंसान है. मजे की बात तो ये है कि, इतना सब बोलते हुए सचिन सीमा को घूर कर देखे जा रहा था, मानों कह रहा हो कि इसे में इज्जत समझूं या जिल्लत.






जल्द ही मां बनने वाली है सीमा


आपको बता दें कि सीमा सचिन इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं, सीमा सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है, जिसके बाद वो अपने पांचवें बच्चे को जन्म देगी. हालांकि प्रेगनेंसी की अफवाहों का बाजार गर्म है और सीमा ने इस बार खुद इसकी पुष्टि कर दी है. लेकिन इसी साल अगस्त में भी सीमा हैदर को लेकर प्रेगनेंसी की अफवाहें उड़ी थीं, जिसमें सीमा हैदर के बेबी बंप वाला फोटो खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद उनके फैंस को काफी निराशा हुई थी.


यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब


यूजर्स ने लिए जमकर मजे


वीडियो के शेयर किए जाने के बाद से लेकर अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा......बहन आप रहने दो, शायद तारीफ से ज्यादा आपने जिल्लत दे दी है. एक और यूजर ने लिखा....सचिन काला है तो क्या हुआ, दिल वाला है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....सीमा ने मौज कर रखी है.


यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल