Watch: पाकिस्तान की सीमा को करवा चौथ पर मिली खुशखबरी, यूट्यूब ने दी पहली सैलरी, पति सचिन बोले- 'कभी नहीं सोचा था कि...'
Sachin Seema Latest Video: सीमा ने कहा कि यूट्यूब से मुझे 45 हजार रुपये मिले हैं. लोग मुझसे पूछते थे कि आपको पैसे मिल रहे हैं या नहीं. लेकिन मुझे अब जाकर मेरी पहली सैलरी मिली है.
Sachin Seema Youtube Salary: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदार को उनकी पहली सैलरी मिल गई है. उनको ये सैलरी यूट्यूब से मिली है. सीमा पहली सैलरी पाकर बेहद खुश हैं. खास बात ये है कि सीमा को ये सैलरी करवा चौथ से कुछ दिन पहले ही मिली है. सीमा ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान ये खुलासा किया है. सीमा ने ये भी बताया कि लोगों के प्यार और सपोर्ट की वजह से ही उन्हें ये सैलरी मिली है. सीमा की सैलरी से उनके पति ने करवा चौथ का गिफ्ट भी दिया है.
सीमा ने कहा कि यूट्यूब से मुझे 45 हजार रुपये मिले हैं. लोग मुझसे पूछते थे कि आपको पैसे मिल रहे हैं या नहीं. लेकिन मुझे अब जाकर मेरी पहली सैलरी मिली है. आने वाले महीने में मुझे इससे ज्यादा सैलरी ही मिलेगी. सीमा हैदर ने इसके लिए लोगों का शुक्रिया किया और कहा कि उनके प्यार और सपोर्ट के बिना ये मुमकिन नहीं था. सीमा के पति सचिन ने भी एबीपी न्यूज से बात की. करवा चौथ के मौके पर सचिन ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि सीमा मेरी जिंदगी में आएगी. लेकिन सीमा के आने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई है. वहीं, सीमा ने कहा कि जिस दिन के लिए मैं रात दिन रोती थी, वो दिन आज आ गया है. सचिन के साथ मैं बहुत खुश हूं और मुझे लोगों की परवाह नहीं है. सचिन ने कहा कि सीमा को वह हर खुशी देना चाहते हैं.
सीमा ने कही ये बड़ी बात
सीमा ने बताया कि वह करवा चौथ पर ज्यादा कुछ नहीं कर पाती थीं. लेकिन सचिन ने उन्हें बारीकियां बताई. सीमा ने ये भी कहा कि पहले पति के साथ वह ज्यादा खुश नहीं थीं. लेकिन अब वह भगवान की शुक्रगुजार हैं कि उनकी लाइफ में सचिन जैसा पति है. ये पूछे जाने पर कि सीमा पाकिस्तान में कैसे करवा चौथ मनाती थीं तो सचिन ने कहा, 'पाकिस्तान में जब सीमा करवा चौथ मनाती थी तो मैंने उसे सारी बातें बताई थी.' सचिन ने बताया कि उन्होंने अपनी मां से करवा चौथ के बारे में सारी जानकारी लेते थे. सचिन ने कहा कि सीमा हैदार मेरी पहली मोहब्बत है.
ये भी पढ़ें-